
Blast in Pakistan
पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकवाद काफी फैल चुका है। लंबे समय तक पाकिस्तान ने आतंकवाद को पनपने में मदद की है और अब खुद पाकिस्तान आतंकवाद के चंगुल में फंस चुका है। ऐसे में पाकिस्तान में आए दिन ही धमाकों और गोलीबारी के मामले देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक मामला आज, शनिवार, 24 अगस्त को देखने को मिला। यह धमाका पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के पिशिन जिले में सुबह के समय हुआ।
मोटरसाइकिल में लगा था बम
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पिशिन जिले के सुरखाब चौक इलाके के पास मेन मार्केट में यह धमाका हुआ। चश्मदीद गवाहों के अनुसार एक मोटरसाइकिल में बम लगा था जिसमें धमाका हुआ।
2 लोगों की मौत
पिशिन जिले में मोटरसाइकिल में लगे बम धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले दोनों छोटे बच्चे थे।
14 लोग घायल
इस धमाके में 14 लोग घायल भी हो गए, जिनमें दो पुलिसकर्मी भी हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
मामले की जांच शुरू
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस धमाके के आतंकी हमला होने की पुष्टि की है। इस धमाके के पीछे बलूच लिबरेशन आर्मी नाम के आतंकी संगठन का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि यह आतंकी संगठन पहले भी बलूचिस्तान में इस तरह के कई हमले कर चुका है। इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों का निशाना पुलिसकर्मियों पर ही था।
यह भी पढ़ें-इज़रायल और हमास करेंगे युद्ध विराम पर बात, मिस्त्र में रविवार को होगी मीटिंग
Updated on:
24 Aug 2024 04:32 pm
Published on:
24 Aug 2024 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
