81 वर्षीय बॉब वुड जब एक दुकान में गिटार खरीदने गए तो पूरे स्टाफ को लगा कि वह शायद अपने बेटे या पोते के लिए गिटार खरीदने आए है।
लेकिन उस वक्त सभी आश्चर्य चकित रह गए जब उन्होंने गिटार हाथ में उठाकर उसे बजाना शुरू किया। ऐसा लग रहा था जैसे लोग तो मानो उनके दीवाने हो गए हों।