24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

81 वर्षीय दादा ने एक दुकान में गिटार बजाकर धूम मचा दी

81 वर्षीय बॉब वुड जब एक दुकान में गिटार खरीदने गए तो पूरे स्‍टाफ को लगा कि वह शायद अपने बेटे या पोते के लिए गिटार खरीदने आए है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Yadav

Oct 25, 2015

81 वर्षीय बॉब वुड जब एक दुकान में गिटार खरीदने गए तो पूरे स्‍टाफ को लगा कि वह शायद अपने बेटे या पोते के लिए गिटार खरीदने आए है।

लेकिन उस वक्त सभी आश्चर्य चकित रह गए जब उन्‍होंने गिटार हाथ में उठाकर उसे बजाना शुरू किया। ऐसा लग रहा था जैसे लोग तो मानो उनके दीवाने हो गए हों।

न्‍यूयॉर्क के बर्थपेज के रहने वाले बॉब ने जब गिटार बजाना बंद किया, तो उन्‍हें सुन रहे लोगों में से किसी ने हंसते हुए कहा यह ऑसम था।

grandpa

नौ बच्‍चों के पिता बॉब को 1970 में अमेरिका के वीलिंग में नियमित रूप से परफॉर्म करने के लिए जंबूरी ने रखा था। वह अगले 10 साल तक जंबूरी यूएसए के लिए गिटार बजाते रहे। इस दौरान उन्‍होंने कई एल्‍बम बनाए।


साल 2014 में उन्‍होंने मैक्‍िसन गीत 'बेसामी मुचो' की जो सुरीली धुन निकाली, उसका वीडियो नॉशविले में ब्रिटिश ऑडियो सर्विस में मैनेजर ने बना लिया। तब से अब तक यह वीडियो वायरल हो चुका है और इसे फेसबुक पर 21 लाख 99 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।

उन्‍हें ईस्‍टर्न स्‍टेट्स काउंटी म्‍यूजिक इंकार्पोरेशन की ओर से एंटरटेनर ऑफ द ईयर का पुरस्‍कार 1975, 1976 और 2007 में दिया गया। उनका नाम सदर्न लीजेंड्री कंट्री म्‍यूजिक हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया है। वह अब भी नियमित रूप से परफॉर्म करते हैं।