13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चर्च के पास आत्मघाती बम धमाका, युगांडा में 2 लोगों की मौत

Uganda Blast: युगांडा में आज हुए आत्मघाती बम धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jun 03, 2025

Bomb blast in Uganda

Bomb blast in Uganda (Photo - Felix Manyindo on social media)

युगांडा (Uganda) में आज एक बम धमाके का मामला सामने आया है। यह घटना राजधानी कंपाला (Kampala) में आज, मंगलवार, 3 जून को मुन्योन्यो (Munyonyo) इलाके में हुई। जानकारी के अनुसार एक रोमन कैथोलिक चर्च के पास बम धमाका हुआ, जिससे चीखपुकार मच गई और लोग घबराकर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। धमाके के समय चर्च में सुबह की प्रार्थना के लिए लोग आए हुए थे। चश्मदीद गवाह ने बताया कि बम धमाका इतना तेज़ था कि कई मीटर दूर से भी सुना जा सकता था।


2 लोगों की मौत

युगांडा के कंपाला में आज हुए इस बम धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतकों में एक पुरुष और महिला थे, जो मोटरसाइकिल पर बम लेकर जा रहे थे और चर्च के पास वो फट गया। इसे आत्मघाती हमला बताया जा रहा है। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, तो पुरुष को आर्म्ड फोर्सेज़ ने मार गिराया।


यह भी पढ़ें- बलूच विद्रोहियों ने दो और शहरों में कई ठिकानों पर किया कब्ज़ा, पाकिस्तानी सरकार-सेना की बढ़ रही मुश्किलें

अलर्ट हुई सेना और पुलिस

युगांडा में आज, यानी कि 3 जून के दिन शहीद दिवस समारोह के रूप में मनाया जाता है। इसके जश्न से पहले बम धमाके की वजह से सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। सेना के प्रवक्क्ता ने जानकारी दी कि धमाके के बाद सेना और पुलिस अलर्ट हो गई है और सुरक्षा के इंतज़ामों को और पुख्ता कर दिया गया है।

मामले की जांच शुरू

लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों लोग सामान्य अपराधी थे या आतंकी। इस घटना की जांच सामान्य अपराध के एंगल के साथ ही आतंकी एंगल से भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- सेना ने किया घुसपैठ की कोशिश को नाकाम, माली में 14 आतंकियों को मार गिराया