25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत के 25 मिनट बाद फिर जिंदा हुआ ये शख्स, जानिए कैसे दुनिया में आया वापस

Viral News: इस शख्स के मौत की खबर सुनते ही परिवार के होश उड़ गए थे लेकिन जब 25 मिनट बाद इस शख्स के दिल की धड़कन दोबारा शुरू हुई तो किसी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।

2 min read
Google source verification
Boy dies of sunburn comes back alive after 25 minutes in Britain

अपनी मां के साथ चार्ली विंसेंट

Viral News: कहते हैं मरे हुए लोग कभी वापस नहीं आते। मौत ही इस दुनिया का अंतिम कड़वा सच है। लेकिन इस कहावत को चुनौती देती हुई एक खबर सामने आई है। दरअसल एक 20 साल की लड़के की मौत हो गई थी लेकिन वो वापस जिंदा हो गया वो भी सिर्फ 25 मिनट में…जी हां इस लड़के के परिवार के सदस्य और आस-पास के लोग इस घटना को भगवान का चमत्कार कह रहे हैं। लेकिन ये चमत्कार हुआ कैसे इस घटना का जवाब हर कोई ढूंढ रहा है।

ये मामला ब्रिटेन के न्यू हैंपशायर का है। मौत को मात देकर वापस जिंदा हुए 20 साल के चार्ली विंसेंट समर कैंप में कैनोइंग के ट्रेनर हैं। चार्ली को भीषण गर्मी की वजह सनबर्न हो गया था जिससे उनकी मौत तक हो गई थी। लेकिन मौत के सिर्फ 25 मिनट बाद वो फिर से जिंदा हो गए थे।

तेज धूप से हुए था सनबर्न

लड़के का इलाज करने वाले डॉक्टर्स ने कहा कि चार्ली को तेज धूप में लगातार रहने के कारण पैरों में गंभीर रूप से जलन होने लगी। जलन इतनी बढ़ गई कि उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पाया कि उसे गंभीर सनबर्न के साथ निमोनिया भी हो गया है। डॉक्टरों ने आपातकालीन सर्जरी की। इसी दौरान उनकी मौत हो गई थी। उनकी दिल की धड़कन तक बंद हो गई थी उन्हें एक छोटा स्ट्रोक भी आया था।

कार्डियोमेगाली की बन गई स्थिति

चार्ली के परिवार ने बताया कि उनके बेटे के दिल की धड़कन जब थम गई तो डॉक्टर्स ने भी उसे मरा हुआ मान लिया था लेकिन धड़कन 25 मिनट बाद फिर से शुरू हो गई थी। चार्ली की 24 साल की बहन एमिली विंसेंट ने उनके ऑपरेशन टेबल पर ठीक होने को 'चमत्कार' बताया। उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टरों ने पाया कि उनका दिल बड़ा हो गया था, जिसे कार्डियोमेगाली भी कहा जाता है। जिसका मतलब है कि दिल को सामान्य से ज्यादा काम करना पड़ता है। विंसेट अब रिकवरी कर रहा है।

ये भी पढ़ें- भारत के लिए नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी, इस दिन आएगी भयंकर प्रलय, केरल-केदारनाथ से हो चुकी है शुरू