
Plane Crash In Brazil
Plane Crash In Brazil : ब्राजील के अमेजन में शनिवार को खराब मौसम के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान दुर्घटना में चौदह लोगों की मौत हो गई है। यह घटना अमेजन के बार्सेलोस प्रांत की बताई जा रही है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में विमान में सवार सभी लोग 14 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 12 यात्री और चालक दल के दो लोग शामिल है। विमान के मालिक मनौस एरोटैक्सी ने कहा कि विमान और उसके चालक दल ने उड़ान भरने के लिए सभी आवश्यक आवश्यकताओं को पूरा किया।
भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण हुआ हादसा
अमेजन राज्य के सुरक्षा सचिव विनीसियस अल्मेडा ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि विमान भारी बारिश और कम दृश्यता के दौरान बार्सिलोस में उतरते समय रनवे से बाहर निकलने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ब्रीजीलियाई समाचार साइट G1 के अनुसार विमान EMB-110 था, जो ब्रीजीलियाई विमान निर्माता एम्ब्रेयर द्वारा निर्मित एक जुड़वां इंजन वाला टर्बोप्रॉप था।
यह भी पढ़ें- भगत सिंह की फांसी के 92 साल बाद पाकिस्तान में क्यों हो रहा है बवाल, लाहौर हाईकोर्ट में केस दोबारा खोलने की मांग
गवर्नर विल्सन लीमा ने जताया दुख
अमोजोनस के गवर्नर विल्सन लीमा ने इस दुघटना पर दुख जताते हुए कहा कि शनिवार को बार्सेलोस में विमान दुर्घटना में दो क्रू मेंबर्स सहित 14 यात्रियों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। विमान हादसे की जांच की जा रही है।
Published on:
17 Sept 2023 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
