
brazil
ब्राजील में बीते साल अक्टूबर में चुनाव हुए। इन चुनावों में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को हार का सामना करना पड़ा था। लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के नेतृत्व में वामपंथी पार्टी ने जीत हासिल की थी। सिल्वा ने तीसरी बार ब्राजील के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। बोल्सोनारो के समर्थकों ने अपनी चुनावी हार को मानने से इनकार कर दिया है। बोल्सोनारो के समर्थकों ने ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट, संसद और राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया है। देशभर में हिंसा फैस गई है। चारों तरफ लूटपाट का माहौल बना हुआ है।
ब्राजील की मीडिया के मुताबिक, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों ने रविवार को ब्राजीलियन सेना के बनाए गए सुरक्षा घेरों को तोड़ते हुए संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट और प्रेसिडेंट हाउस में जमकर तोड़फोड़ की गई। सोशल मीडिया कई वीडियो वायरल हो रहे है। इन वीवीडियो में बोल्सोनारो के समर्थकों की भारी भीड़ नजर आ ही है। ब्राजील के राष्ट्रीय झंडे में लिपटे प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को घेर लिया। इनको काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
नए राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के शपथ लेने के खिलाफ बोलसोनारो के समर्थक देशभर में हिसंक विरोध प्रदर्शन कर रहे है। सैकड़ों प्रदर्शनकारी ब्राजील कांग्रेस (संसद भवन), राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में घुस गए। इस दौरान उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने सरकारी इमारतों में घुसे करीब 400 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।
पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों की ओर से की गई यह हिंसा ब्राजील में तख्तापलट की ओर इशारा कर रही है। ब्राजील में वामपंथी नेता लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा राष्ट्रपति बने हैं और यह न तो पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को और न इनके समर्थकों को स्वीकार है। लूला जनवरी 2003 से दिसंबर 2010 के बीच राष्ट्रपति के पद पर रहे। 31 अक्टूबर 2022 को हुए चुनाव में बोल्सोनारो को हरा दिया था। इसके बाद शपथ ग्रहण के एक सप्ताह बाद देश में दंगा भड़क उठा।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ब्राजील के राष्ट्रपति भवन, कांग्रेस (संसद भवन) और सुप्रीम कोर्ट पर हुए हमले की निंदा की है। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि मैं ब्राजील में लोकतंत्र पर हमले की निंदा करता हूं। ब्राजील की लोकतांत्रिक संस्थाओं को हमारा पूरा समर्थन है। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी ब्राजील के लोकतांत्रिक संस्थानों पर हुए हमले की निंदा की है।
Updated on:
09 Jan 2023 01:21 pm
Published on:
09 Jan 2023 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
