ब्रिटिश संसद भवन वेस्टमिंस्टर पैलेस की मरम्मत होने के कारण सांसदों को उस भवन में बैठना पड़ सकता है, जहां पहले से शरिया कानून लागू है। जिससे ब्रिटिश सांसदों को शरिया कानून का पालन करना पड़ सकता है, इसमें शराब पर बैन भी शामिल है। हालांकि यह अस्थायी ठिकाना होगा, शायद जब तक कि वेस्टमिंस्टर पैलेस की मरम्मत नहीं हो जाती। यह हाउस वेस्टमिंस्टर पैलेस के बाहर की साइड में ही है।