28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस लड़की ने पोर्न देखने की लत के चलते नौकरी, बॉयफ्रेंड सब खोया…

आमतौर पर पोर्न देखने का शौक मर्दों में ज्यादा देखा जाता है। लेकिन एक लड़की ऐसी भी है जिसने पोर्न फिल्म देखने के कारण अपनी नौकरी, बॉयफ्रेंड सब खो दिया।

2 min read
Google source verification

image

Jyoti Yadav

Nov 16, 2015

आमतौर पर पोर्न देखने का शौक मर्दों में ज्यादा देखा जाता है। लेकिन एक लड़की ऐसी भी है जिसने पोर्न फिल्म देखने के कारण अपनी नौकरी, बॉयफ्रेंड सब खो दिया।

हालत ये हो गई कि उसे अपनी लत छुड़ाने के लिए रिहेबिलिटेशन सेंटर का साहारा लेना पड़ा। एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार 29 वर्षीय ईज्‍जी बर्नेट बेहद मासूम और आम लड़कियों की तरह नजर आती है।

लेकिन उसकी एक आदत ने उसका सब कुछ छीन लिया और तो और आज वह कर्ज से गुजर रही है।
खबरों के अनुसार, ईज्‍जी ने पहली बार पॉर्न फिल्‍म अपने पूर्व प्रेमी के कहने पर 22 वर्ष की उम्र में देखी थी।

lzzy

उस वक्‍त उसे इस बात का एहसास भी नही था कि उसका एक बार इस फिल्म को देखना उसके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है। कुछ ही समय में उसे पॉर्न की ऐसी आदत लगी की वह हर रोज 8-9 घंटे केवल पॉर्न देखने में बिताने लगी।

ईज्‍जी ने बताया कि प्रेमी के साथ यौन संबंधों को और मजेदार बनाने के लिए मैं पॉर्न देखने को राजी हो गई। एक टीनएजर के रूप में मुझे यौन संबंध बनाने की जल्‍दी नहीं थी।

मेरा बॉयफ्रेंड था लेकिन हमने कभी यौन संबंध नहीं बनाए। मैं जब 19 साल की हुई तब पहली बार मैंने यह कदम उठाया लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह मेरी जिंदगी पर हावी हो जाएगा।


कुछ समय बाद उसे एक नया बॉयफ्रेंड मिला जिसने उसे पॉर्न दिखाई और यौन संबंध बनाए। उसके बाद तो यह आदत में शुमार हो गया। दोनों पॉर्न देखकर संबंध बनाने का मौका ढूंढते थे। ईज्‍जी ने बताया कि इसके बाद हम दोनों सारी रात पॉर्न देखते हुए बिताने लगे। बाद में हम साथ रहने लगे इसका असर मेरे काम पर पढ़ने लगा और जॉब चली गई, दोस्‍त छूटने लगे। जब भी वो लोग बाहर जाने को कहते मैं बहाना बना देती।

कुछ समय बाद ईज्‍जी का प्रेमी काम की वजह से बाहर रहने लगा लेकिन ईज्‍जी खुद को पॉर्न देखने से रोक नहीं पाई। इसका असर उनके रिश्‍ते पर हुआ और उसका प्रेमी उसे छोड़कर चला गया।

ईज्‍जी के अनुसार कई लड़कियां इस लत से पीड़‍ित हैं। मुझे भी इसकी इतनी आदत हो गई थी कि मेरे जिंदगी का और कोई मकसद ही नहीं बचा था। मेरी लत का यह आलम था कि मैं खाना और सोना तक भूल जाती थी।

ईज्‍जी की लत के चलते उसे रिहेबिलिटेशन सेंटर में जाना पड़ा और 2013 में वहां से आने के बाद उसे अब तक कोई पॉर्न नहीं देखी है।