1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान : हिंदू महिला का सिर कलम कर खाल उतार खेत में फेंक दिया शव

Hindu woman beheaded Pakistan: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सिंझोरो कस्बे में एक हिंदू महिला दया भील का कथित तौर पर सिर कलम कर दिया गया और उसकी खाल उतार दी गई। पाकिस्तान की पहली महिला हिंदू सीनेटर कृष्णा कुमारी ने कहा कि महिला की नृशंस हत्या की गई और उसके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया गया। भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान से अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की चेतावनी दी है। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हमने इसके बारे में रिपोर्ट देखी है, लेकिन हमारे पास इस मामले पर विशेष विवरण नहीं है, हमने दोहराया है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी चाहिए।

2 min read
Google source verification
pakistan.jpg

ndia calls on Pakistan to protect minorities after killing of Hindu woman Daya Bheel in Sindh province

पाकिस्तान के सिंध (Sindh) प्रांत में बुधवार को एक 40 वर्षीय हिंदू महिला की नृशंस हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया। घटना सिंझोरो (Sinjhoro) जिले की है। दया भील नाम की हिंदू महिला विधवा बताई जाती है और भील समुदाय से ताल्लुक रखती है। उसके 4 बच्चे हैं। थारपारकर सिंध से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सीनेटर कृष्णा कुमारी अपने गांव पहुंचीं और हिंदू महिला की निर्मम हत्या की खबर की पुष्टि की।

हिंदू सीनेटर ने किया मामले का खुलासा
मामले को सामने लाते हुए पाकिस्तान की पहली महिला हिंदू सीनेटर कृष्णा कुमारी (Krishna Kumari) ने कहा कि महिला का सिर काटा गया था और उसके ब्रेस्ट तक काट दिए गए थे। ट्विटर पर पाकिस्तानी सांसद ने कहा कि हैवानों ने मृतक के शव को ठिकाने लगाने से पहले उसके सिर और चेहरे की खाल उतारी। कृष्णा कुमारी ने एक ट्वीट में कहा, '40 साल की दया भेल विधवा की बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव बहुत बुरी हालत में मिला। उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था और दरिंदों ने पूरे सिर का मांस नोच डाला था। उनके गांव का दौरा किया। सिंझोरो और शाहपुरचाकर से भी पुलिस की टीमें पहुंचीं।

पाकिस्तान पत्रकार बोली, कोई नही उठा रहा आवाज
बताया जा रहा है कि महिला का शव खेत से काफी क्षतिग्रस्त हालत में बरामद किया गया था। हत्यारों ने कथित तौर पर शव को फेंकने से पहले उसके ब्रेस्ट काट दिए। पाकिस्तान स्थित एक पत्रकार वेंगास ने भी हिंदू महिला की भीषण हत्या को ट्वीट किया। अत्याचार से क्षुब्ध उसने बताया कि 3 दिन पहले महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, सिंध सरकार या मानवाधिकार संगठनों में कोई भी व्यक्ति इसके बारे में बोलने की जहमत नहीं उठाता। प्रांत के लिए हिंदू कभी मायने नहीं रखते।

खेत में मिला था महिला का क्षत—विक्षत शव
पीपीपी (Pakistan Peoples Party)के जियाला अमर लाल भील ने दावा किया कि बुधवार को शव मिला था और पुलिस ने महिला के परिवार से जानकारी जुटाई है। पोस्टमार्टम किया गया है और आगे की जांच चल रही है। बता दें, पाकिस्तान में हिंदू समुदाय को बार-बार अपहरण, जबरन शादी और समुदाय के लोगों की हत्या का शिकार होना पड़ता है। इस साल अक्टूबर में, एक हिंदू महिला के साथ केवल दिहाड़ी मांगने के लिए कथित तौर पर बलात्कार और अत्याचार किया गया था।