
Accident (Representational Photo)
रोड एक्सीडेंट्स (Road Accidents) की समस्या दुनियाभर में ही बढ़ती जा रही है। आए दिन ही कहीं न कहीं रोड एक्सीडेंट्स घटित होते रहते हैं। इन रोड एक्सीडेंट्स के चलते हर साल कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं, लेकिन इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है और न ही रोड एक्सीडेंट्स के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। बोलीविया (Bolivia) में रोड एक्सीडेंट का एक और मामला सामने आया है। शनिवार को उयूनी (Uyuni) और कोलचानी (Colchani) शहरों के बीच स्थित एक हाईवे पर दो बसों की भीषण टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार एक बस गलती से गलत लेन में जा घुसी और दूसरी बस से जा टकराई। पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि इस रोड एक्सीडेंट में शामिल एक बस ओरुरो शहर जा रही थी, जहाँ इस समय एक बड़ा कार्निवाल चल रहा है।
बोलीविया में उयूनी और कोलचानी शहरों के बीच स्थित हाईवे पर दो बसों की टक्कर में 37 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में से कुछ लोगों की मौत तो मौके पर ही हो गई, तो कुछ लोगों ने अस्पताल ले जाते समय या अस्पताल में दम तोड़ा।
इस रोड एक्सीडेंट में करीब 39 लोग घायल हो गए। घायलों को उयूनी शहर के 4 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज़ थी और जब वो गलती से गलत लेन में घुसी, तो दूसरी बस से टक्कर से बच नहीं सकी।
Updated on:
05 Jul 2025 02:56 pm
Published on:
02 Mar 2025 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
