
Bus accident in Malaysia (Semasa on Facebook)
रोड एक्सीडेंट्स दुनियाभर में एक गंभीर समस्या है। आए दिन ही कहीं न कहीं इस तरह के मामले आते रहते हैं। हर साल दुनियाभर में रोड एक्सीडेंट्स की वजह से कई लोगों की मौत हो जाती है। इसी तरह का मामला आज, सोमवार, 9 जून को मलेशिया में सामने आया। तड़के सुबह यूनिवर्सिटी पेंडिडिकन सुल्तान इदरीस (उप्सी) के छात्रों को ले जा रही एक बस की टक्कर एमपीवी से हो गई। यह एक्सीडेंट पेराक (Perak) राज्य के गेरिक (Gerik) शहर में तासिक बैंडिंग (Tasik Banding) के पास ईस्ट-वेस्ट हाईवे पर तड़के सुबह 1 बजकर 10 मिनट पर हुआ।
लोकल मीडिया के अनुसार बस तेरेंगानु (Terengganu) के जेरटेह (Jerteh) से पेराक के तांजुंग मालिम (Tanjung Malim) में यूनिवर्सिटी कैंपस की ओर जा रही थी। तभी उसका एक्सीडेंट हो गया।
इस बस एक्सीडेंट (Bus Accident) में 15 छात्रों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसे में 48 लोग शामिल थे, जिनमें 4 लोग एमपीवी में सवार थे और 44 लोग बस में। इनमें 42 छात्र थे, एक बस ड्राइवर और एक अटेंडेंट। 13 छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 2 अन्य छात्रों ने अस्पताल में आखिरी सांस ली।
इस बस एक्सीडेंट में शामिल अन्य 33 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 7 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद बस पलट गई और एमपीवी पास ही एक गड्ढे में गिर गई। पुलिस ने बताया कि बस और एमपीवी की टक्कर के बाद कुछ पीड़ित खुद ही बस से बाहर निकलने में कामयाब हो गए, तो कुछ पीड़ित एक्सीडेंट की वजह से सड़क पर जा गिरे। कुछ लोग बस में ही फंसे रह गए, जिनमें बचावकर्मियों ने हाइड्रोलिक कटर से बस के कांच को काटकर बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें- कोरोना के बाद चीन में मिला एक और खतरनाक वायरस, फिर आ सकती है गंभीर महामारी
Published on:
09 Jun 2025 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
