
Bus accident in Bolivia
बोलीविया (Bolivia) में शनिवार को ही एक भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें 37 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी और 39 लोग घायल हो गए थे। दो दिन बाद बोलीविया में एक और भीषण रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। सोमवार को ओरुरो (Oruro) और पोटोसी (Potosi) शहरों के बीच एक हाईवे पर एक ट्रक और बस की भीषण टक्कर हो गई। दोनों व्हीकल्स के टकराने की वजह से बस एक 1,640 फ़ीट गहरे गड्ढे में गिर गई। इससे हाहाकार मच गया।
बोलीविया में ओरुरो और पोटोसी शहरों के बीच स्थित हाईवे पर जिस बस का एक्सीडेंट हुआ, उसमें 50 से ज़्यादा लोग सवार थे। बस की ट्रक से टक्कर में 31 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। लोकल पुलिस (Police) ने इस बारे में जानकारी दी। पहले इस हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी, फिर मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया।
इस हादसे में 22 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ लोगों की स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है।
इस रोड एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किस वजह से हुआ। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
Published on:
04 Mar 2025 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
