
Bus crash in Bolivia
रोड एक्सीडेंट्स (Road Accidents) दुनियाभर में ही एक बेहद गंभीर समस्या है, जिसमें कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। लगभग हर दिन, दुनिया में कहीं न कहीं रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते हैं। हर साल इन हादसों की वजह से कई लोग मारे जाते हैं, लेकिन फिर भी ये रोड एक्सीडेंट्स कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब बोलीविया (Bolivia) में इसी तरह का एक सड़क हादसा हुआ है। सोमवार को बोलीविया के टॉमस फ्रियास (Tomás Frías) प्रांत के योकाला (Yocalla) में एक हाईवे पर यह बस एक्सीडेंट हुआ हुआ, जो पोटोसी (Potosi) और ओरुरो (Oruro) को जोड़ता है। यात्रियों से भरी एक बस हाईवे से पलटकर करीब 800 मीटर गहरे गड्ढे में गिर गई। इससे हाहाकार मच गया। लोकल पुलिस और अधिकारियों ने इस बस एक्सीडेंट (Bus Crash) बारे में जानकारी दी।
बोलीविया के टॉमस फ्रियास प्रांत के योकाला में पोटोसी और ओरुरो को जोड़ने वाले हाईवे पर बस के पलटकर गहरे गड्ढे में गिरने से 31 लोगों की मौत हो गई। इनमें से कुछ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो कुछ लोग अस्पताल ले जाते समय मर गए। वहीं कुछ लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान अपनी जान गंवा दी।
इस बस एक्सीडेंट में 15 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से 4 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि बस के तेज़ स्पीड में होने से अचानक ड्राइवर का कंट्रोल खो गया, जिससे वो हाईवे से पलटकर गड्ढे में गिर गई। पुलिस (Police) के प्रवक्ता ने बताया कि सड़क के जिस हिस्से में यह हादसा हुआ, वहाँ शार्प और खड़ी ढलानें हैं, जिससे एक्सीडेंट्स का खतरा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें- भारत के एक और दुश्मन का अंत, मारा गया इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद का साला मौलाना काशिफ अली
Updated on:
18 Feb 2025 09:28 am
Published on:
18 Feb 2025 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
