Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शख्स का अजीब दावा, “मरने के बाद 6 मिनट बिताए स्वर्ग में, फिर वापस हुआ ज़िंदा”

लोगों के मन में अक्सर ही यह सवाल होता है कि मरने के बाद क्या होता है? इस बारे में एक शख्स ने चौंका देने वाला दावा किया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Feb 17, 2025

Man claims to have spent time in heaven

Man claims to have spent time in heaven

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके मन में यह सवाल नहीं आता होगा कि "मरने के बाद क्या होता है?" यह एक ऐसी पहेली है जिसके बारे में लोगों की अलग-अलग राय है। मरने के बाद इंसान कहाँ जाता है, उसके साथ क्या होता है, इस बारे में कोई भी पूरे आत्मविश्वास से नहीं कह सकता। हालांकि दुनिया में ऐसे लोग भी हैं जिनकी इस बारे में अलग-अलग थ्योरीज़ हैं। कई ऐसे लोग हैं जो दावा करते हैं कि उन्होंने आफ्टरलाइफ देखी है। ऐसा ही एक दावा हाल ही में इंटरनेट पर एक यूज़र ने किया है।

बचपन में हुई मौत, 6 मिनट बिताए स्वर्ग में

सोशल मीडिया नेटवर्क रेडिट पर हाल ही में एक यूज़र ने चौंकाने वाला दावा किया है। इस यूज़र ने दावा किया है कि 2003 में उसकी मौत हो गई थी। उस समय उसकी उम्र सिर्फ 15 साल थी। इस यूज़र ने बताया कि अचानक उसे पसीना आने लगा और उसकी सांस फूल गई। फिर वह ज़मीन पर गिर गया। मौके पर पैरामेडिक्स को बुलाया गया और उन्होंने उसका इलाज करने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसका दिल धड़कना बंद हो चुका था और उसकी मौत हो गई थी।

इस यूज़र ने दावा किया है कि मरने के बाद वह स्वर्ग पहुंच गया। उसने बताया कि उसे चकाचौंध करने वाली एक सफेद रोशनी दिखाई दी, जिसके बाद उसे काफी शांति का अनुभव हुआ। फिर उसे ऐसा लगा जैसे वो रोशनी उसे आसमान में ऊपर उठा रही है। शख्स ने बताया कि इसके बाद वह कई दरवाजों से गुज़रा और फिर ऐसे स्थान पर पहुंच गया, जहाँ पहुंचकर उसे ऐसा लगा कि वह स्वर्ग में पहुंच गया है। वहाँ उसे कई प्राणी दिखे, जिन्होंने अपने अस्तित्व के बारे में हैरान वाली बातें बताई। शख्स ने बताया कि उसे ये लोग देवदूत की तरह लगे। इन लोगों ने उसे इन सब बातों को किसी और को बताने से भी मना किया। शख्स ने अनुसार उसने स्वर्ग में सिर्फ 6 मिनट बिताए, लेकिन वो 6 मिनट एक पूरे जीवन के समान प्रतीत हुए।

यह भी पढ़ें- भारत के एक और दुश्मन का अंत, मारा गया इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद का साला मौलाना काशिफ अली

वापस हुआ ज़िंदा

शख्स ने बताया कि स्वर्ग में 6 मिनट बिताने के बाद वह वापस ज़िंदा हो गया। उसने बताया कि पैरामेडिक्स उसके दिल की धड़कन को वापस लाने की कोशिश कर रहे थे और इसमें उन्हें कामयाबी मिली। जैसे ही शख्स का दिल फिर से धड़कने लगा, वह वापस ज़िंदा हो गया। तब पैरामेडिक्स ने उसे बताया कि वह 6 मिनट के लिए मर गया था। इसके बाद उसने कई लोगों को अपनी यह कहानी सुनाई।

पत्रिका नहीं करता है ऐसे दावों की पुष्टि

इंटरनेट/सोशल मीडिया पर अक्सर ही लोग इस तरह के दावे करते हैं कि वो मरकर फिर से ज़िंदा हो गए हैं और उन्होंने स्वर्ग देखा। हालांकि पत्रिका ऐसे दावों की पुष्टि नहीं करता है।


यह भी पढ़ें- अमेरिकी फंडिंग के बंद होने के बाद बांग्लादेश में मची उथल-पुथल, अब क्या है आगे का रास्ता?