
Bus accident in Brazil (Photo - Info Room on social media)
रोड एक्सीडेंट्स (Road Accidents) के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। पिछले साल इस तरह के कई मामले देखने को मिले और अब नए साल की शुरुआत होते ही फिर इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। ब्राज़ील (Brazil) में शुक्रवार को एक भीषण बस एक्सीडेंट का मामला देखने को मिला है। ब्राज़ील के रियो ग्रांडे डो सुल (Rio Grande do Sul) राज्य में वकारिया (Vacaria) शहर के पास हाईवे पर एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई।
जानकारी के अनुसार ट्रक में रेत भरी हुई थी। तेज़ रफ्तार में जा रही बस ट्रक में जा घुसी, जिससे बस चकनाचूर हो गई। ट्रक को भी इस टक्कर की वजह से काफी नुकसान पहुंचा और उसकी रेत बस में घुसने के साथ सड़क पर भी फैल गई। इस बस एक्सीडेंट में 11 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
ब्राज़ील की फेडरल हाईवे पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक बस एक्सीडेंट की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। गौरतलब है कि ब्राज़ील में रोड एक्सीडेंट्स काफी सामान्य हैं, और इस तरह का एक और हादसा देश की सड़क सुरक्षा पर सवाल उठाता है। हर साल ब्राज़ील में रोड एक्सीडेंट्स में हज़ारों लोग अपनी जान गंवा देते हैं।
Updated on:
03 Jan 2026 10:21 am
Published on:
03 Jan 2026 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
