
Bus accident in Nepal
दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। कहीं न कहीं अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स होते रहते हैं। ओवरस्पीडिंग, लापरवाही या दूसरी वजहों से दुनियाभर में रोड एक्सीडेंट्स होते रहते हैं। हर साल रोड एक्सीडेंट्स की वजह से कई लोगों की मौत हो जाती है। इसी तरह का एक हादसा अब नेपाल (Nepal) में हुआ है। नेपाल के सुरखेत (Surkhet) जिले में शुक्रवार दोपहर को यात्रियों से भरी एक बस अचानक हाईवे से पलट गई और करीब 150 मीटर नीचे गिर गई, जिससे एक्सीडेंट हो गया।
नेपाल के सुरखेत जिले में हुए इस बस एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बस के हाईवे से फिसलकर करीब 150 मीटर नीचे गिरने की वजह से चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस बस एक्सीडेंट में 30 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से कुछ लोगों को तो छुट्टी मिल गई है। हालांकि 3 घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- क्वेटा रेलवे स्टेशन धमाके में अब तक 24 लोगों की मौत, हमले के पीछे इस आतंकी संगठन का हाथ..
लोकल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस बस एक्सीडेंट की संभावित वजह ओवरस्पीडिंग है। ओवरस्पीडिंग की वजह से ही ड्राइवर का बस कंट्रोल छूट गया और बस हाईवे से फिसलकर करीब 150 मीटर नीचे नीचे गिर गई।
यह भी पढ़ें- इस देश में शाकाहारी खाना ढूंढना है लोहे के चने चबाने जितना मुश्किल
Updated on:
09 Nov 2024 02:31 pm
Published on:
09 Nov 2024 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
