
TikTok Banned
चीन (China) में बना शॉर्ट वीडियो होस्टिंग ऐप टिकटॉक (TikTok) लॉन्च होने के बाद से ही यूथ और बच्चों में काफी पॉपुलर है। हालांकि यह ऐप लंबे समय से विवादों में भी चल रहा है। सिक्योरिटी और प्राइवेसी कारणों से भारत (India) में इसे पहले ही बैन कर दिया जा चुका है। इस चाइनीज़ ऐप से जुड़ा विवाद इसके बाद ही शुरू हो गया था और दुनिया के कई और देश भी टिकटॉक से सतर्क हो गए थे। कई देशों की सरकार भी इस ऐप के खिलाफ एक्शन की मांग उठा चुकी हैं। कुछ समय पहले ही अमरीका (United States of America) और यूरोपीय यूनियन (EU) में टिकटॉक के खिलाफ एक्शन लेने की प्रोसेस शुरू की जा चुकी है। अब कनाडा (Canada) ने इस चाइनीज़ ऐप के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है।
सभी सरकारी डिवाइसेज़ पर किया बैन
कनाडा में सभी सरकारी डिवाइसेज़ पर टिकटॉक को बैन कर दिया गया है। यह फैसला तुरंत प्रभाव से आज ही लिया गया है।
क्या है बैन की वजह?
कनाडा में टिकटॉक को बैन करने की वजह वहीँ है जिस वजह से इसे भारत में बैन किया गया था। कनाडा की सरकार को शक है कि टिकटॉक से सरकार की प्राइवेट इन्फॉर्मेशन के चीन में लीक होने की रिस्क है। ऐसे में कनाडा ने आज ही इस चाइनीज़ ऐप को सभी सरकारी डिवाइसेज़ पर बैन कर दिया है।
यह भी पढ़ें- ईरान में लड़कियों को स्कूल जाने से रोकने के लिए दिया जा रहा है जहर
अमरीका में भी जारी हुआ आदेश
टिकटॉक के खिलाफ अमरीका भी अब सख्त हो गया है। टिकटॉक को पिछले कुछ समय से अमरीका की सरकारी एजेंसियों के लिए भी बैन किए जाने पर विचार किया जा रहा था। अब हाल ही में व्हाइट हाउस की तरफ से सभी फेडरल एजेंसियों के लिए टिकटॉक को बैन करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके लिए उन्हें 30 दिन का समय दिया गया है। अमरीका में भी फेडरल एजेंसियों की प्राइवेट इन्फॉर्मेशन को चीन में लीक होने से बचाने के लिए ही यह फैसला आज ही लिया गया है।
Published on:
28 Feb 2023 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
