
Justin Trudeau
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी चल रहा है। हमास के हमलों में इज़रायल में करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज़्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था। वहीं इज़रायली हमलों में अब तक 27 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं और 70 हज़ार से ज़्यादा घायल हो चुके हैं। इसके साथ ही कई घर, इमारतें, अस्पताल और दूसरी जगहें भी ध्वस्त हो गई हैं। इस जंग में करीब 225 इज़रायली सैनिक भी मारे जा चुके हैं। पर अब कुछ इज़रायली नागरिक भी फिलिस्तीनियों पर हमला कर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अमेरिका (United States Of America) ने वेस्ट बैंक (West Bank) 'सेटलर्स हिंसा' में शामिल इज़रायली नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। अमेरिका को देखते हुए कनाडा (Canada) ने भी एक बड़ा फैसला लिया है।
कनाडा ने भी लगाए प्रतिबंध
अमेरिका की ही तरह कनाडा ने भी उन इज़रायली नागरिकों के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला लिया है जिन्होंने फिलिस्तीनियों पर अत्याचार करते हुए उनकी जान ली है। कनाडा ने 'सेटलर्स हिंसा' में शामिल इजरायलियों पर कठोर प्रतिबंद लगाए हैं। इन पर आर्थिक और वीज़ा की पाबंदी भी लगा दी गई है। साथ ही कनाडा में इनकी संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी। इतना ही नहीं, कनाडा ने हमास नेताओं के खिलाफ भी नए कठोर प्रतिबंद लगा दिए हैं। इस बात की जानकारी कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली (Melanie Joly) ने दी।
Published on:
05 Feb 2024 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
