Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Donald Trump की नीतियों से कोई भी सुरक्षित नहीं है ! कनाडा ने G-7 देशों को चेतावनी दी

US Tariffs: कनाडा ने G-7 देशों को चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका अपने करीबी साझेदार कनाडा के साथ ऐसा कर सकता है, तो कोई भी देश सुरक्षित नहीं है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Mar 13, 2025

Canada G 7 Summit

Canada G 7 Summit

US Tariffs: कनाडा G-7 विदेश मंत्रियों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है। विदेश मंत्री मेलानी जोली (Mélanie Joly) अमेरिका के साथ बढ़ते व्यापार युद्ध सहित दबावपूर्ण फैसलों का मुकाबला करने के लिए कमर कस रही हैं। डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) के अमेरिका का प्रेसीडेंट बनने के बाद कई देशों के लिए टैरिफ नीति ( US tariffs) को लेकर उठाए गए उनके कदमों पर कनाडा (Canada) ने विरोध का बिगुल बजा दिया है। जोली ने अमेरिकी कार्रवाइयों के निहितार्थों के बारे में चेतावनी देने की भी योजना बनाई है। उन्होंने अपने यूरोपीय और ब्रिटिश समकक्षों को चेतावनी देते हुए कहा कि, "यदि अमेरिका अपने सबसे करीबी दोस्त के साथ ऐसा कर सकता है, तो कोई भी सुरक्षित नहीं है।"

समर्थन जुटाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है

हालांकि G-7 का आधिकारिक एजेंडा यूक्रेन, मध्य पूर्व, हैती और वेनेजुएला पर केंद्रित है, जोली अपने समकक्षों के साथ अमेरिकी टैरिफ और संप्रभुता के खतरों का मुद्दा उठाने का इरादा रखती हैं। इस कदम को अमेरिकी व्यापार नीतियों के सामने सामूहिक कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर देने और समर्थन जुटाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।"

डोनाल्ड ट्रंप का कनाडा के लिए रुख और टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद, उनका कनाडा के प्रति रुख बहुत सख्त हो गया है, खासकर व्यापारिक मुद्दों को लेकर वे इस देश के प्रति बहुत कठोर हो गए हैं। ट्रंप ने कनाडा से आयात होने वाले स्टील और एल्युमिनियम पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए, जिसका कनाडा ने कड़ा विरोध किया है। उनका तर्क है कि यह कदम अमेरिकी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आवश्यक है, हालांकि कई अन्य देशों ने इसे अनुचित और व्यापार युद्ध को बढ़ावा देने वाला कदम माना है। कनाडा ने इन टैरिफों के खिलाफ 20 बिलियन डॉलर के अमेरिकी सामान पर जवाबी टैरिफ लगा कर प्रतिकार किया है।

ट्रंप के टैरिफ आर्थिक दबाव का बहाना हैं

गौरतलब है कि कनाडा अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव से जूझ रहा है और ट्रंप ने कनाडाई स्टील और एल्युमिनियम पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। जवाब में जोली ने एक तीखे भाषण में तर्क दिया है कि ट्रंप के टैरिफ आर्थिक दबाव का बहाना हैं। कनाडा ने भी लगभग 20 बिलियन डॉलर के अमेरिकी सामान पर टैरिफ लगा कर जवाबी कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें:ब्राजील में जलवायु सम्मेलन के स्वागत की अजीबोगरीब तैयारी, हजारों पेड़ काट डाले

Elon Musk की बेटी विवियन जेना विल्सन ने पिता पर लगाया यह गंभीर आरोप