
Khalistani terrorist Hardeep Nijjar And Canada PM Justin Trudeau
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की कनाडा में हत्या के मसले ने कनाडा और भारत के बीच के रिश्ते बेहद खराब कर दिए है। कनाडा ने फिर से इस मुद्दे को उठाना शुरू कर दिया है। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने एक बार फिर भारत विरोधी बयान देते हुए उस पर आरोप लगाए हैं और कहा है कि कनाडा की मिट्टी पर उसके नागरिक की हत्या कोई छोटा मामला नहीं है बल्कि एक गंभीर मसला है। हम चाहते हैं कि भारत इस मसले को सुलझाने के लिए जांच में सहयोग दे। कनाडा के CPAC चैनल के मुताबिक कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि हम अभी भी ये कह रहे हैं कि भारत सरकार के कुछ एजेंट्स इस हत्या की साजिश में शामिल हैं। ऐसी विदेशी सरकारों से अपने देश के नागरिकों को बचाने की जिम्मेदारी एक बेहद गंभीर मामला है।
कनाडा की मिट्टी पर उसके नागरिक की हत्या एक गंभीर मसला
ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा है कि कनाडाई धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या एक ऐसी घटना है जिसे सभी को बेहद गंभीरता से लेना चाहिए। हम अभी भी पुरजोर तरीके से ये आरोप लगा रहे हैं कि इस हत्या (Hardeep Singh Nijjar Murder) में भारत सरकार के एजेंट शामिल थे। ये ऐसी स्थिति है जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। सभी कनाडाई लोगों को ऐसी विदेशी सरकारों के अवैध कार्यों से बचाने की हमारी ज़िम्मेदारी है। हमें इस मामले को बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है। कनाडा की सरकार इस मामले की जांच सुनिश्चित कर रही है।
'विदेशी सरकारों के अवैध कार्यों से अपनी जनता को बचाना हमारी जिम्मेदारी'
ट्रूडो (Justin Trudeau) ने आगे कहा कि यही वजह है कि हम कानून के शासन के लिए खड़े होने और यह सुनिश्चित करने के बारे में स्पष्ट रहे हैं कि सही जांच हमारी न्याय प्रणाली और हमारी पुलिस स्वतंत्रता के अनुसार की जा रही है और इस मामले की तह तक जाने के लिए भारत सरकार के साथ रचनात्मक तौर पर काम कर रहे हैं और ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी कनाडाई किसी विदेशी शक्ति से फिर से असुरक्षित ना हो जाए।
कनाडा Hardeep Singh Nijjar की हत्या का भारत पर लगा रहा है आरोप
बता दें कि बीते साल जून में जब से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या हुई है तब से ही कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत पर आतंकी की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि भारत इन आरोपों को एक सिरे से नकारता रहा है। कुछ दिन पहले कनाडा के दोस्त न्यूज़ीलैंड ने कनाडा से भारत पर इन आरोपों के सबूत मांगते हुए उसे ही लताड़ दिया था।
Published on:
28 Mar 2024 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
