
Pascale Ferrier
अमेरिका (United States Of America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का विवादों से गहरा नाता रहा है। इसी वजह से कई ऐसे लोग भी हैं जो उन्हें पसंद नहीं करते हैं और वो भी बड़ी तादाद में। ट्रंप से नफरत का एक उदाहरण उनके कार्यकाल के दौरान मिला था, जब कनाडा (Canada) की रहने वाली एक महिला ने ट्रंप के साथ कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आपको हैरानी हो सकती है। कनाडा की 56 वर्षीय पास्केल फेरियर (Pascale Ferrier), जिसके पास कनाडा के साथ ही फ्रांस (France) की नागरिकता भी है ने ट्रंप को एक पत्र भेजा था। पर यह कोई मामूली पत्र नहीं था। इस पत्र का मकसद ट्रंप की जान लेना था।
जहर मिला पत्र भेजा था
पास्केल ने ट्रंप को जो पत्र भेजा था, उसमें जहर था। इस मामले में अब पास्केल को दोषी करार दिया गया है। गुरुवार को अमेरिका की एक अदालत ने पास्केल को इस जुर्म के लिए 262 महीने यानी कि करीब 22 साल की जेल की सज़ा सुनाई है। साथ ही यह भी कहा है कि जब उसकी सज़ा पूरी हो जाएगी, तब उसे कनाडा वापस भेज दिया जाएगा। अगर वह फिर से अमेरिका आती है तो उसे ज़िंदगी भर के लिए निगरानी में रहना पड़ेगा।
प्लान कामयाब नहीं होने का अफसोस
पास्केल ने अदालत में जज से यह कहा कि उसे इस बात का अफसोस नहीं है कि उसने ट्रंप को जहर मिला पत्र भेजा। पास्केल ने कहा कि उसे इस बात का अफसोस है कि उसका प्लान कामयाब नहीं हुआ।
Published on:
18 Aug 2023 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
