6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

US President Joe Biden: अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की कार दुघर्टनाग्रस्त, फर्स्ट लेडी सुरक्षित, देंखे Video

US President car crash: अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले से जुड़ी एक कार रविवार को दुघर्टनाग्रस्त हो गई। हालांकि इस दुर्घटना में राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

2 min read
Google source verification
  car collides into America president joe bidens and wife in delaware

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले से जुड़ी एक कार रविवार को दुघर्टनाग्रस्त हो गई। हालांकि इस घटना में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना उस वक्त हुआ जब जहां राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी जिल बिडेन कर्मचारियों के साथ डिनर करके बाहर निकल रहे थे।


घटनास्थल से 40 मीटर दूर थे बाइडेन

यह हादसा उस वक्त हुआ जब जो बाइडेन घटनास्थल से लगभग 40 मीटर (130 फीट) दूर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि पास के चौराहे पर खड़ी एक एसयूवी से एक सेडान के टकराने के बाद जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद सुरक्षाकर्मी राष्ट्रपति को एक बुलेट प्रूफ गाड़ी से विलमिंगटन शहर से दूर लेकर गए। इस धमाके के बाद अमरीकी राष्ट्रपति बुरी तरह से घबरा गए थे।

राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी सुरक्षित

घटना की जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि घटना के बाद राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी दोनों सुरक्षित और ठीक हैं। जांच के लिए अमेरिकी गुप्त सेवा को आदेश दे दिया गया है। बता दें कि ये घटना उस वक्त हुई जब पत्रकार बाइडेन के ऑफिस के बाहर मौजूद थे जहां राष्ट्रपति और प्रथम महिला जिल बिडेन ने कर्मचारियों के साथ डिनर किया था।

दुनिया के सबसे सुरक्षित कार से सफर करते हैं अमरीकी राष्ट्रपति

बता दें कि अमरीकी राष्ट्रपति दुनिेया के सबसे सुरक्षित कार से सफर करते हैं। उनकी कार का नाम द बीस्ट है। इस कार के आर्मर्ड प्लेटेड दरवाजे आठ इंच मोटे और बोइंग 757 जेट के केबिन दरवाजे के समान वजन वाले हैं। जब यह गाड़ी पूरी तरह से बंद हो जाती है तो यह बाहरी दुनिया से अंदर बैठे राष्ट्रपति को उन सभी संभावित खतरों से पूरी तरह से सील प्रदान करती है, ऐसा कुछ जो बाहरी हमले के मामले में महत्वपूर्ण हो सकता है। यह सील इस तरह की है कि यहां तक कि रासायनिक हमले भी इस वाहन के दरवाजे के लिए कोई चुनौती नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: Delhi liquor scam: अरिवंद केजरीवाल से बिना पूछताछ चार्जशीट दाखिल करेगी ED, जानिए क्यों?