22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Office in Dubai: दुबई में खुलेगा CBSE का ऑफिस, PM Modi ने की घोषणा

CBSE office in Dubai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अबू धाबी में ऐलान किया है कि जल्द ही दुबई में सीबीएसई का नया ऑफिस खुलेगा। इस कदम से यहां रह रहे भारतीयों को अधिक लाभ पहुंचेगा।

2 min read
Google source verification
CBSE Office In Dubai PM Narendra Modi Announces at the ahlan modi event

CBSE office in Dubai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 13 फरवरी को यूएई के अबू धाबी में भारतीय प्रवासियों (Indian Immigrants) को संबोधित किया। अहलान समारोह (Alhan Event) में पीएम मोदी ने घोषणा की कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का एक ऑफिस दुबई में खोला जाएगा। करीब पौने दो लाख भारतीय छात्र फिलाहल यूएई के स्कूलों में पढ़ रहे हैं। जनवरी में यहां आईआईटी दिल्ली परिसर में पीजी कोर्स शुरू किया गया था। पीएम मोदी के ऐलान के बाद अब जल्द ही दुबई में एक नया सीबीएसई कार्यालय खोला जाएगा। भारतीय छात्रों के लिए ये संस्थान सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने में सहायक होंगे।



अहलान मोदी प्रोग्राम
में पीएम मोदी ने कहा, "1.5 लाख से अधिक भारतीय छात्र संयुक्त अरब अमीरात के स्कूलों में पढ़ रहे हैं। मास्टर कोर्स शुरू किया गया था पिछले महीने यहां आईआईटी दिल्ली परिसर और दुबई में जल्द ही एक नया सीबीएसई ऑफिस खोला जाएगा। ये संस्थान यहां भारतीय समुदाय को बेहतर शिक्षा देने में मदद करेंगे।''


अहलान मोदी प्रोग्राम में पीएम मोदी ने कहा ''आज अबू धाबी में नया इतिहास रचा गया है। आप सब संयुक्त अरब अमीरात के सभी कोनों और भारत के विभिन्न राज्यों से यहां आए हैं। लेकिन सबके दिल जुड़े हुए हैं। इस ऐतिहासिक स्टेडियम में, हर दिल की धड़कन, हर सांस, हर आवाज कहती है - भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद''



मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी सातवीं बार यूएई पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरे पर पीएम यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक बात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने शेख मोहम्मद बिन जायद को भाई कहकर भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने यूएई पहुंचकर कहा, "मुझे यहां आकर ऐसा लगता है कि मैं अपने घर आया हूं।" यूएई में पीएम मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। प्रवासी भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। किसी ने "मोदी-मोदी", तो किसी ने "मोदी है तो मुमकिन है" जैसे नारे लगाए।

बता दें कि पीएम मोदी 14 फरवरी को यूएई की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का उनका जोरदार स्वागत करने पर शुक्रिया अदा किया।