20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरोप तयः डोनाल्ड ट्रंप ने रची चुनाव परिणामों को पलटने की साजिश

अमरीका के जस्टिस विभाग के विशेष प्रोसिक्यूटर जैक स्मिथ ने अपनी जांच में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अब 2020 के चुनाव परिणाम को पलटने की कोशिश का आरोप लगाया है। मामले में ट्रंप पर चार आरोप तय किए गए हैं। बीते चार महीने में यह तीसरी बार है जब ट्रंप पर आपराधिक आरोप तय किए गए हैं।

2 min read
Google source verification
donald_trump_makes_big_claim.jpg

,,

अमरीका के जस्टिस विभाग के विशेष प्रोसिक्यूटर जैक स्मिथ ने अपनी जांच में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अब 2020 के चुनाव परिणाम को पलटने की कोशिश का आरोप लगाया है। मामले में ट्रंप पर चार आरोप तय किए गए हैं। बीते चार महीने में यह तीसरी बार है जब ट्रंप पर आपराधिक आरोप तय किए गए हैं। इसके पूर्व अमरीका के किसी पूर्व राष्ट्रपति पर कोई आपराधिक आरोप नहीं लगाया गया है। मंगलवार को वॉशिंगटन डीसी में दायर 45 पन्नों के अभियोग पत्र में कहा गया है कि ट्रम्प को पता था कि उनके चुनाव जीतने के दावे गलत हैं फिर भी उन्होंने उन्हें दोहराकर व्यापक रूप से प्रसारित किया।

सहयोगियों को लपेटे जाने से ट्रंप हैं परेशान
खास बात ये भी है कि इस बार संघीय अभियोजकों ने ट्रंप के साथ छह सह-षड्यंत्रकारियों का भी आरोप पत्र में शामिल किया है। आरोप पत्र के अनुसार, 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के वैध परिणामों को पलटने और सत्ता बरकरार रखने के अपने आपराधिक प्रयासों में ट्रंप इनकी मदद ले रहे थे। इनके नाम अभियोग पत्र में नहीं है, न ही इन पर आरोप तय हुए हैं। लेकिन अभियोग पत्र में इनका विवरण आ जाने से अमरीका मीडिया में इन्हें पहचान लिया गया है। ये नाम इस प्रकार हैं - रूडी गिलियानी
,
जॉन ईस्टमैन
,
सिडनी पॉवेल
, जेफरी क्लार्क
,
केनेथ चेसेब्रो
और
एक राजनीतिक सलाहकार। ट्रंप के चुनाव अभियान ने ये सभी आरोप खारिज कर दिए हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामले में उनके सहयोगियों को लपेटा जाना ट्रंप को परेशान कर रहा है।

ट्रंप पर चल रहे अपराधिक मामले

1. जांच जारी
जॉर्जिया के चुनाव में हस्तक्षेप

2. आरोप तय
राष्ट्रपति चुनाव (6 जनवरी 2020) में हस्तक्षेप

3. ट्रायल शुरू
- वर्गीकृत दस्तावेजों की मिस हैंडलिंग
- बिजनेस रेकॉर्ड से छेड़छाड़ (पोर्न स्टार मामला)


ट्रंप पर लगाए गए हैं चार आरोप
संघीय अभियोग पत्र में ट्रंप पर 4 आरोप लगाए गए हैं, जो इस प्रकार हैं -
1. अमरीका को धोखा देने की साजिश,
2. बाइडन की चुनावी जीत को कांग्रेस से प्रमाणित होने में बाधा डालने की साजिश
2. वोट देने के अधिकार के खिलाफ बाधा डालना
4. वोट देने के अधिकार के खिलाफ साजिश


आरोप पत्र में कई बार है उप राष्ट्रपति पेंस का उल्लेख

ट्रंप के खिलाफ अभियोग पत्र में बार-बार पूर्व अमरीकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस का उल्लेख किया गया है। अभियोग पत्र में कई बार पेंस के हस्तलिखित नोट्स की चर्चा है कि कैसे ट्रम्प ने 6 जनवरी, 2021 के दंगे की हिंसा को उकसाने और उसका फायदा उठाने की कोशिश की थी। गौरतलब है कि ट्रंप पर आरोप तय होने के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने मंगलवार को अपने पूर्व बॉस ट्रम्प की कड़ी आलोचना की है। उल्लेखनीय है कि पेंस अब खुद भी रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।

चुनावी संभावनाओं पर असर नहीं
अमरीकी कानून के अनुसार, ट्रम्प की बढ़ती कानूनी मुसीबतें उन्हें राष्ट्रपति पद की दावेदारी से नहीं रोकती हैं। यहां तक कि ट्रंप को दोषी ठहराए जाने पर भी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य नहीं ठहराया जा सकेगा। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि अगर ट्रंप निर्वाचित होते हैं तो वे खुद को माफ कर सकते हैं या नहीं।

ट्रंप ने खारिज किए आरोप
ट्रंप के चुनावी अभियान ने इन आरोपों का खारिज करते हुए कहा है कि ट्रंप पर लगाए गए ये आरोप 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने की बाइडन क्राइम परिवार की ताजा कोशिश और न्याय विभाग के नवीनतम भ्रष्ट अध्याय से ज्यादा कुछ नहीं है।