8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन में बैक-टू-बैक तीसरे रक्षा मंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, सेना हो रही कमज़ोर

China's Defense Minister Under Investigation: चीन के रक्षा मंत्री डोंग जुन जांच के घेरे में हैं। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Dong Jun

Dong Jun

चीन (China) की सरकार एक बार फिर दागदार हो गई है। चीन के रक्षा मंत्री डोंग जुन (Dong Jun) पर चाइनीज़ सेना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद जुन के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। दरअसल हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार चीन के रक्षा मंत्री जुन चीन की सेना जिसे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People's Liberation Army - PLA) भी कहा जाता है, के वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाकर चलाए जा रहे एंटी-करप्शन ड्राइव के तहत भ्रष्टाचार के आरोपों में फंस गए हैं।

पिछले साल से चल रही है एंटी-करप्शन ड्राइव

जिस एंटी-करप्शन ड्राइव के तहत चीन के रक्षा मंत्री जुन भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे हैं, वो पिछले साल से ही चीन की सेना में चलाई जा रही है। इस एंटी-करप्शन ड्राइव के तहत चीन की सेना से अब तक नौ जनरल और कई अधिकारियों की छुट्टी की जा चुकी है।

चीन की सेना हो रही कमज़ोर

चीन की सेना पिछले कुछ साल से लगातार भ्रष्टाचार से जूझ रही है। रक्षा मंत्रियों, सेना के कई बड़े अधिकारी भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं। इस वजह से चीन की सेना कमज़ोर हो रही है, जो राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के लिए चिंता का विषय है।

लगातार तीसरे रक्षा मंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

जुन पहले चाइनीज़ रक्षा मंत्री नहीं हैं, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, बल्कि लगातार इन आरोपों में फंसे चीन के तीसरे रक्षा मंत्री हैं। जुन से पहले चीन के रक्षा मंत्री रहे ली शांगफू (Li Shangfu) और उनसे पहले वेई फेंगहे (Wei Fenghe) पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे।

यह भी पढ़ें- यह है दुनिया का सबसे जहरीला पेड़, इसके फल का एक टुकड़ा भी जानलेवा