दुनियाभर में तेज़ी से टेक्नोलॉजी (Technology) विकसित होती जा रही है। आए दिन ही कहीं न कहीं, कोई न कोई, नई खोज हो रही है। जंग में भी टेक्नोलॉजी का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। टेक्नोलॉजी ने तो जंग का प्रारूप ही बदल दिया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए चीन (China) में एक नई खोज हुई है। चीन में एक नया ड्रोन तैयार किया गया है और इसकी खास बात यह है कि इसकी साइज मच्छर (Mosquito-Sized Drone) जितनी है।
मच्छर की साइज़ का ड्रोन, चीन के वैज्ञानिकों की लेटेस्ट खोज है। सेना के लिए ये काफी फायदेमंद हो सकते हैं क्योंकि एक साथ ढेरों ड्रोन्स एक साथ हमला करने में सक्षम होंगे। ऐसे में जंग में यह ड्रोन काफी कारगार हो सकते हैं। यह ड्रोन सर्विलांस के साथ ही छिपकर टोही मिशन को अंजाम दे सकता है। इस माइक्रो ड्रोन को चीन की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी (एनयूडीटी) की रोबोटिक्स लैब ने बनाया है।
चीन के हुनान प्रांत में स्थित एनयूडीटी की रोबोटिक्स लैब के रिसर्चर ने इस कॉम्पैक्ट ड्रोन को मिलिट्री और डिफेंस के लिए तैयार किया है। इसकी लंबाई महज 1.3 सेंटीमीटर है। एनयूडीटी के एक रिसर्चर ने बताया कि यह एक तरह का रोबोट है, जिसे मिनिएचर बायोनिक रोबोट कहा जाता है। इसमें मच्छर के पंख जैसे दो छोटे-छोटे विंग्स हैं। बाल जितने पतले तीन लैग्स होते हैं। इस ड्रोन को स्मार्टफोन के ज़रिए कंट्रोल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- 30 मिनट में होगा 130 किलोमीटर का हवाई सफर 700 रुपए से भी कम में
चाइनीज़ मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नेविगेशन के लिए इस ड्रोन में रबल समेत कई तरह के सेंसर दिए गए हैं, जो वातावरण के कंडीशन, एयर क्वालिटी, वॉटर क्वालिटी आदि को माप सकते हैं। हालांकि इस माइक्रो ड्रोन में कुछ खामियाँ भी हैं। इसमें पेलोड की क्षमता काफी कम या सीमित है। इसके अलावा इस ड्रोन का फ्लाइट टाइम भी कम है। छोटी बैट्री की वजह से यह लंबी उड़ान नहीं भर सकता। हालांकि बैट्री लाइफ को सेंसर टेक्नोलॉजी आदि से इंप्रूव किया जा सकता है। साथ ही इसमें एआई बेस्ड फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं, जो इस प्रोटोटाइप को और बेहतर बनाएगा।
यह भी पढ़ें- अमेरिकी वैज्ञानिकों ने खतरनाक फंगस से बनाई कैंसर की दवा
Updated on:
25 Jun 2025 01:26 pm
Published on:
25 Jun 2025 10:30 am