25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन के लापता रक्षा मंत्री ली शांगफू के बारे में विदेश मंत्रालय भी अनजान, कहाँ हैं कुछ पता नहीं

Li Shangfu Missing: चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू पिछले 18 दिन से गायब हैं। हाल ही में इस बारे में जब देश के विदेश मंत्रालय से पूछा गया तो उसके प्रवकता ने ऐसा जवाब दिया जिससे सभी हैरान हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
li_shangfu.jpg

Li Shangfu

चीन (China) के रक्षा मंत्री ली शांगफू (Li Shangfu) पिछले 18 दिन से गायब चल रहे हैं। चीन के रक्षा मंत्री का इस तरह से गायब हो जाना हैरानी की बात है। ली को आखिरी बार 29 अगस्त को सार्वजनिक तौर पर देखा गया था। उसके बाद से ही ली लापता चल रहे हैं। ली के इस तरह गायब हो जाने से दुनियाभर में लोग हैरान हैं। कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि ली को किसी पूछताछ के लिए गायब लिया गया है। पर सच क्या है और कौन इस बारे में जानता है, इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। हाल ही में चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता से इस बारे में पूछा गया। ऐसे में उसने ऐसा जवाब दिया जिसने सभी को हैरान कर दिया।


विदेश मंत्रालय है अनजान

हाल ही में चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से इस बारे में पूछा गया। ली के सवाल पर माओ ने कुछ ऐसा जवाब दिया जिसने सभी को हैरान कर दिया। रक्षा मंत्री ली कहाँ हैं, इस बारे में सवाल पूछे जाने पर माओ ने कहा कि न सिर्फ वह खुद बल्कि पूरा विदेश मंत्रालय इस बात से अनजान है। माओ ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेश मंत्रालय में किसी को भी इस बारे में नहीं पता कि ली कहाँ हैं।


यह भी पढ़ें- न्यूज़ीलैंड में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.2 तीव्रता