
चीन के कुन्मिंग शहर के एक स्कूल की कैंटीन के खाने में कंडोम मिला। दसवीं के एक छात्र ने जब खाने में कंडोम देखा तो उसने तुरन्त उस खाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। सोशल मीडिया पर तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
दरअसल, छात्र अपने कई दोस्तों के साथ कैंटीन में खाना खाने गया हुआ था। इसी दौरान जब छात्र ने थाली में रखे हुए आधे से अधिक खाने को खत्म कर लिया, तभी उसमें उसे कंडोम दिखाई दिया। छात्र ने अपने कई दोस्तों को इस बात की जानकारी देते हुए तस्वीर खींच ली।
छात्र ने यह पोस्ट चीन की सोशल साइट 'वीबो' पर डाला है। छात्र ने लिखा, 'कल जब मैं कैंटीन में लंच कर रहा था तभी खाने में कंडोम पड़ा हुआ मिला। हालांकि, तब तक आधे से भी ज्यादा खाने को खा चुका था।' छात्र द्वारा तस्वीर शेयर करने के बाद से ही छात्र के कई दोस्तों का गुस्सा फूट पड़ा।
उन्होंने कैंटीन और स्कूल को आड़े हाथों लेते हुए कई कमेंट्स किए। एक छात्र ने लिखा कि यह वाकई में बहुत घिनौनी घटना है। इसे देखकर मुझे उबकाई जैसा महसूस हो रहा है। बता दें कि स्कूल प्रशासन को भी फौरन ही पूरी घटना की जानकारी दे दी गई है। प्रशासन का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
Published on:
07 May 2016 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
