17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल की कैंटीन में गंदा काम? खाने में मिले कंडोम की PHOTO वायरल

चीन के कुन्मिंग शहर के एक स्‍कूल की कैंटीन के खाने में कंडोम मिला। दसवीं के एक छात्र ने जब खाने में कंडोम देखा तो उसने तुरन्त उस खाने की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

pawan kumar pandey

May 07, 2016

चीन के कुन्मिंग शहर के एक स्‍कूल की कैंटीन के खाने में कंडोम मिला। दसवीं के एक छात्र ने जब खाने में कंडोम देखा तो उसने तुरन्त उस खाने की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। सोशल मीडिया पर तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

दरअसल, छात्र अपने कई दोस्‍तों के साथ कैंटीन में खाना खाने गया हुआ था। इसी दौरान जब छात्र ने थाली में रखे हुए आधे से अधिक खाने को खत्‍म कर लिया, तभी उसमें उसे कंडोम दिखाई दिया। छात्र ने अपने कई दोस्‍तों को इस बात की जानकारी देते हुए तस्‍वीर खींच ली।

READ: मोदी के 'क्षेत्र' में हुई शर्मनाक हरकत, टीचर और दोस्तों ने स्टूडेंट के साथ किया घिनौना काम

छात्र ने यह पोस्ट चीन की सोशल साइट 'वीबो' पर डाला है। छात्र ने लिखा, 'कल जब मैं कैंटीन में लंच कर रहा था तभी खाने में कंडोम पड़ा हुआ मिला। हालांकि, त‍ब तक आधे से भी ज्‍यादा खाने को खा चुका था।' छात्र द्वारा तस्‍वीर शेयर करने के बाद से ही छात्र के कई दोस्‍तों का गुस्‍सा फूट पड़ा।

READ: मामा ने घरवालों को बाहर भेजा, फिर शादीशुदा भांजी का किया RAPE

उन्‍होंने कैंटीन और स्‍कूल को आड़े हाथों लेते हुए कई कमेंट्स किए। एक छात्र ने लिखा कि यह वाकई में बहुत घिनौनी घटना है। इसे देखकर मुझे उबकाई जैसा महसूस हो रहा है। बता दें कि स्‍कूल प्रशासन को भी फौरन ही पूरी घटना की जानकारी दे दी गई है। प्रशासन का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।

READ: सेक्स के दौरान लवर की मौत, लाश से करता रहा सेक्स

ये भी पढ़ें

image