
Shehbaz Sharif
पाकिस्तान (Pakistan) में आर्थिक संकट (Economic Crisis) से किसी तरह की राहत नहीं मिल रही है। देश की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है और यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। देश की अर्थव्यवस्था की कमर टूटी हुई है और देश कंगाली से जूझ रहा है। साथ ही पाकिस्तान में महंगाई भी बहुत बढ़ गई है जिससे जनता भी परेशान है। कंगाली और बेहद कमज़ोर अर्थव्यवस्था के साथ ही पाकिस्तान कर्ज़ में भी डूबा हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान को उसके तीन दोस्तों ने एक बड़ा झटका दिया है। इस झटके से पाकिस्तान के होश उड़ गए हैं।
किन दोस्तों ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका
पाकिस्तान के जिन तीन दोस्तों ने उसे बड़ा झटका दिया है, उनके नाम चीन (China), यूएई (UAE) और सऊदी अरब (Saudi Arabia) हैं। तीनों ही देशों से पाकिस्तान के अच्छे संबंध माने जाते हैं।
रोकी करोड़ों की फंडिंग
चीन और सऊदी अरब पाकिस्तान में 1.82 लाख करोड़ का निवेश करने वाले थे। लेकिन अब दोनों देशों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था से चीन खुश नहीं है। पाकिस्तान में चीन के कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं और इन प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाले चाइनीज़ इंजीनियर्स पर समय-समय पर हमले होते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान पिछले कुछ समय से एक बार फिर अमेरिका से नज़दीकी बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, जो चीन को पसंद नहीं है। सऊदी अरब से भी पाकिस्तान के संबंध कमज़ोर हो रहे हैं। यूएई पहले पाकिस्तान में 83 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश करने वाला था, पर अब यूएई ने भी इस निवेश से अपने हाथ खींच लिए हैं।
भारत के लिए फायदा बन सकता है पाकिस्तान का नुकसान
पाकिस्तान को उसके दोस्तों से बड़ा झटका मिला है, जो उसके लिए एक बड़ा नुकसान है। लेकिन पाकिस्तान का यह नुकसान भारत के लिए फायदा बन सकता है। ऐसे में मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि कैसे? दरअसल सऊदी अरब भारत में 8 लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्लानिंग कर रहा है, जो देश के लिए एक बड़ा फायदा होगी।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से हाहाकार बरकरार, अब तक 71 लोगों की मौत
Updated on:
04 Sept 2024 03:45 pm
Published on:
04 Sept 2024 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
