16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाइनीज़ कपल ने की दो बच्चों की हत्या, मिली मौत की सज़ा

Chinese Couple Executed: चीन के एक कपल को हाल ही में मौत की सज़ा दी गई। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
chinese_couple_executed_for_killing_2_children.jpg

Chinese couple that killed 2 children

आज के इस समय में सज़ा-ए-मौत के मामलों में काफी कमी आ गई है। पर कभी-कभी ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है। यह मामला चीन (China) का है जहाँ एक कपल को सज़ा-ए-मौत दी गई है। झांग बो (Zhang Bo) नाम के एक शख्स और उसकी गर्लफ्रेंड ये चेंगचेन (Ye Chengchen) को बुधवार को मौत की सज़ा दी गई। दोनों को जहरीले इंजेक्शन के ज़रिए मौत की सज़ा दी गई।


करीब दो साल पहले सुनाई थी मौत की सज़ा

झांग और उसकी गर्लफ्रेंड ये को करीब दो साल पहले मौत की सज़ा सुनाई गई थी।

किस वजह से दी गई मौत की सज़ा?

मन में सवाल आना लाज़िमी है कि झांग और ये को मौत की सज़ा किस वजह से दी गई। दोनों ने कुछ ऐसा किया था जिससे कई लोगों के होश उड़ गए थे। दरअसल झांग और ये एक साथ रिश्ते में रहना चाहते थे। पर झांग के पहले से ही दो बच्चे थे। एक 2 साल की लड़की और दूसरा 1 साल का लड़का। झांग ने दोनों को अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर अपार्टमेंट के 15वें फ्लोर की खिड़की से नीचे फेंक दिया था और दोनों की ही मौत हो गई थी। इसी वजह से दोनों को मौत की सज़ा दी गई।

यह भी पढ़ें- भारत से पंगा लेना पड़ा मालदीव को भारी, श्रीलंका से मदद लेने के लिए हुआ मजबूर