“बांग्लादेशी महिलाओं से न करें शादी”
चाइनीज़ दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए आदेश जारी करते हुए बांग्लादेशी महिलाओं से शादी न करने की सलाह दी है। इसके साथ ही बांग्लादेश में रह रहे चीन के लोगों को इस बात की भी सलाह दी गई है कि बांग्लादेशी डेटिंग प्लेटफॉर्म्स से दूर रहे।
शादी के लिए महिलाओं की तस्करी से दूर रहने की सलाह
कुछ समय पहले ही यह खबर सामने आई थी कि चीन के कई हिस्सों में शादी योग्य महिलाओं की कमी हो रही है। ऐसे में चीन में महिलाओं की तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं। चीन के दूतावास ने अपने नागरिकों को इस बात की सलाह दी है कि अवैध शादियों और तस्करी से दूरी बनाकर रखें।
क्या है चीन के आदेश की वजह? पालन नहीं होने पर सज़ा का प्रावधान
चीन नहीं चाहता कि बांग्लादेशी लोग, चीन में प्रवेश करें। चीन नहीं चाहता कि बांग्लादेश में उसके नागरिक शादी करके चीन में आए। चीन ने अपने नागरिकों को सख्ती से इस आदेश का पालन न करने के लिए सज़ा का भी प्रावधान भी है। इस अपराध के लिए सज़ा के तौर पर उम्रकैद या सज़ा-ए-मौत का प्रावधान है।