24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़कियों को कर्ज चाहिए तो जमानत के तौर पर देनी होगी नग्न तस्वीर

काॅलेज जाने वाली लड़कियों को इंटरनेट के जरिए लोन उपलब्ध कराने वाली कंपनियां लोन देते वक्त जमानत के तौर पर उनकी नग्न तस्वीरें अपना पास रखती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

Jun 18, 2016

दुनिया भर में कर्ज की वसूली के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं, लेकिन चीन में कर्ज की वसूली के लिए जो तरीका अपनाया जा रहा है उसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। चीनी मीडिया में आई खबरों के अनुसार काॅलेज जाने वाली लड़कियों को इंटरनेट के जरिए लोन उपलब्ध कराने वाली कंपनियां लोन देते वक्त जमानत के तौर पर उनकी नग्न तस्वीरें अपना पास रखती हैं। ये कंपनियां समय पर लोन न चुका पाने वाली लड़कियों को इन तस्वीरों को सार्वजनिक करने की भी धमकी देती है।


चीन के एक सरकारी अखबार ने ये खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार चीन में गैरकानूनी रूप से कर्ज देने वाले बैंक न सिर्फ कर्जा लेने वाले बल्कि उनके रिश्तेदारों तक की जानकारी लेते हैं। साथ ही कर्ज लेने वाले की नग्न तस्वीर को जमानत के रूप में रखा जाता है। कर्ज लेने वाले को राष्ट्रीय पहचान पत्र के साथ नग्न तस्वीर खिंचवाकर जमा करानी होती है।

इस महिला के चॉक खाने की वजह जान चौंक जाएंगे आप


इन शर्ताें पर लोन देने का मामला जेडी कैपिटल्स की वेबसाइट जिदाइबाओ पर सामने आया है। जिदाइबाओ पर कोई भी व्यक्ति कर्ज लेने या देने के लिए स्वतंत्र है। कर्ज के लिए शर्तें वे खुद तय कर सकते हैं। हालांकि इस वेबसाइट के जरिए कर्जदाताओं का फोकस युवाओं पर होता है, जिन्हें वित्तीय लेनदेन से जुड़ी जानकारियां न के बराबर होती हैं।

बंदर की हत्या करने पर शिक्षक के खिलाफ FIR

चीन में कई महिलाओं ने स्वीकार किया है कि लोन के लिए उनकी नेक्ड फोटो की डिमांड की गई है। इस मामले में जिदाइबाओ का कहना है कि जमानत के रूप में नग्न तस्वीरें रखना यूजर्स के साथ निजी ट्रेड डील का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि लोन देते समय वे पुलिस जांच और अन्य लीगल तरीकों की मदद लेते हैं। हम किसी भी गलत चीज में लिप्त नहीं है।

गौरतलब है कि चीन के सार्वजनिक बैंक गरीबों को लोन देने से बचते हैं। इस कारण से लोग गैर कानूनी कर्जदाताओं और बैंकाें के जाल में आसानी से फंस जाते हैं जो बाद में उनके लिए मुसीबत का सबब बन जाता है।

ये भी पढ़ें

image