
Online scam network
दुनिया में धोखाधड़ी करने वालों की कमी नहीं है। लोग अलग-अलग तरह से दूसरे लोगों से धोखाधड़ी करते हुए उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। इंटरनेट की इस दुनिया में ऑनलाइन स्कैम्स/घोटालों को अंजाम देने वाले लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं। ऑनलाइन घोटालों में भारत का एक पडोसी देश चीन बहुत ही तेज़ है। चीन में हैकिंग और दूसरों से स्कैम करने वाले कई जालसाज़ हैं जो ऑनलाइन अपनी हरकतों को अंजाम देते हैं। चीन के कई स्कैमर्स ने भारत के ही एक अन्य पडोसी देश में अपने ऑनलाइन घोटालों का जाल बिछाया हुआ है।
म्यांमार में फैला है ऑनलाइन घोटालों का जाल
चीन के कई ऑनलाइन स्कैमर्स ने अपने घोटालों का जाल भारत के एक अन्य पडोसी देश म्यांमार में फैला रखा है। म्यांमार में साइबर क्राइम का बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है। म्यांमार में चाइनीज़ स्कैमर्स के इशारों पर लोग दुनिया के कई देशों के लोगों से ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
बड़ी सफाई से करते हैं ठगी
चाइनीज़ स्कैमर्स के ऑनलाइन घोटालों के म्यांमार में फैले हुए जाल में शामिल लोग बड़ी ही सफाई से लोगों के साथ ठगी करते हैं। चाइनीज़ स्कैमर्स के कहने पर ही ये लोग भोले-भाले लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उनका भरोसा जीतते हैं और फिर उन्हें ठग लेते हैं।
क्यों करते हैं म्यांमार के लोग चाइनीज़ स्कैमर्स के इशारों पर काम?
दरअसल चाइनीज़ स्कैमर्स म्यांमार के साथ ही कुछ अन्य देशों के लोगों को भी नौकरी के नाम पर लालच देकर बंधक बना लेते हैं। इसके बाद वो उन्हें गुलाम बनाकर मज़बूरन उनसे ठगी कराते हैं। धीरे-धीरे ये लोग पूरी तरह से घोटालों के इस जाल में शामिल हो जाते हैं और ठगी करने में भी निपुण हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें- यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका ने भेजा हथियारों का आखिरी पैकेज
Published on:
28 Dec 2023 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
