29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CIS Council of FM Meet : इस बातचीत से खुलेंगे नये दरवाजे,होगी अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय एजेंडे पर चर्चा

CIS Council of Foreign Ministers to Meet : सीआईएस ( CIS) देशों के विदेश मंत्रियों की परिषद की 12 अप्रेल को मिन्स्क (Minsk ) में होने वाली बैठक में कई मुददों पर चर्चा की जाएगी। इस बातचीत से सोच के नये दरवाजे खुलेंगे।            

2 min read
Google source verification
FM_Meeting.jpg

FM Meeting

CIS Council of Foreign Ministers to Meet : कज़ाख विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ऐबेक स्मादिरोव ( Aibek Smadiyarov ) ने अस्ताना में एक ब्रीफिंग में बताया कि 12 अप्रेल को मिन्स्क में विदेश मंत्री मूरत नर्टलेउ ( Murat Nurtleu ) सीआईएस के विदेश मंत्रियों की परिषद की अगली बैठक में क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंडे ( Agenda) के वर्तमान पहलुओं, राज्य और सीआईएस के भीतर बातचीत की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।

World News in Hindi : स्मादिरोव ने बताया कि बैठक में राजनीतिक, सांस्कृतिक और मानवीय क्षेत्रों और पर्यटन और खेल के क्षेत्र में बातचीत को मजबूत करने के उद्देश्य से कई निर्णय लेने की योजना बनाई गई है। विदेश मंत्रियों ने कई संयुक्त वक्तव्य अपनाने की योजना बनाई है।

प्रभाग के कार्य


International News in Hindi : सीआईएस देशों के साथ भारत के व्यापार और आर्थिक सहयोग से संबंधित सभी मामले जिनमें रूस ( Russia), यूक्रेन ( Ukraine), उज्बेकिस्तान ( Uzbekistan ), कजाकिस्तान ( Kazakhstan), किर्गिस्तान ( Kyrgyzstan), तुर्कमेनिस्तान ( Turkmenistan), ताजिकिस्तान ( Tajikistan), अजरबैजान ( Azerbaijan), आर्मेनिया (Armenia) , जॉर्जिया ( Georgia), मोल्दोवा (Moldova) और बेलारूस ( Belarus) शामिल हैं।

सीआईएस देशों के साथ द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग बढ़ाने में एफटी-सीआईएस प्रभाग की ओर से देखे जा रहे प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं:

इन देशों में भारतीय वाणिज्यिक विंग द्वारा तैयार की गई मासिक आर्थिक रिपोर्ट की निगरानी।
भारत और इन देशों के बीच अंतर-सरकारी आयोग (आईजीसी), संयुक्त कार्य समूह और उप-कार्य समूह की बैठक आयोजित करना।
अंतरराष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारा (आईएनएसटीसी) परियोजना का काम देखने के लिए नोडल एजेंसी।

क्रम संख्या भागीदार का नाम देश संस्थागत तंत्र का नाम (अंतर-सरकारी आयोग/संयुक्त कार्य समूह और उप-कार्य समूह) और
इसकी रचना सह-अध्यक्ष।
1 अज़रबैजान अंतर-सरकारी

आयोग

वाणिज्य व उद्योग मंत्री

2 किर्गिस्तान अंतर-सरकारी आयोग वाणिज्य और उद्योग मंत्री।
3 उज़्बेकिस्तान अंतर-सरकारी आयोग वाणिज्य और उद्योग मंत्री।
4 ताजिकिस्तान संयुक्त आयोग की बैठक वाणिज्य सचिव।
5. व्यापार और आर्थिक सहयोग पर रूसी संघ का संयुक्त कार्य समूह, वाणिज्य सचिव
व्यापार, आर्थिक और निवेश क्षेत्रों में बाधाओं के उन्मूलन पर।

6 रूसी संघ उप-कार्य समूह संयुक्त सचिव।
7 कजाकिस्तान व्यापार और आर्थिक सहयोग पर संयुक्त कार्य समूह संयुक्त सचिव।
बकाया चाय ऋण मुद्दे को हल करने के लिए।

8 कजाकिस्तान संयुक्त कार्य समूह संयुक्त सचिव।
9 व्यापार और आर्थिक सहयोग पर यूक्रेन संयुक्त कार्य समूह संयुक्त सचिव।
व्यापार और आर्थिक सहयोग पर 10 उज़्बेकिस्तान संयुक्त कार्य समूह।

...

यह भी पढ़ें:

NRI Special : खूब लगे ठुमके और मची धमाल,प्रवासी भारतीयों ने मनाई होली,धोली मीणा की रही धूम

NRI Live : भंवर म्हनै पूजण दयो गणगौर ... जर्मनी में दिखी बीकानेर की गणगौर की निराली छटा

Mexican Embassy Attack : यूके ने कहा - बहुत बुरा हुआ, मेक्सिको ने तोड़े राजनयिक रिश्ते