
Pakistan army (Photo - ANI)
आतंकवाद की बात हो और पाकिस्तान (Pakistan) का ज़िक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। पाकिस्तान को आतंकवाद के हॉटस्पॉट्स में से एक माना जाता है। आतंकवाद को पाकिस्तान में लंबे समय से पनाह दी जा रही है और साथ ही मदद भी। लेकिन अब पाकिस्तान भी आतंकवाद के दलदल में धंस चुका है। पाकिस्तान में बड़ी संख्या में आतंकी मौजूद हैं और अक्सर ही कहीं न कहीं हमले करते रहते हैं। ये आतंकी तो सेना और पुलिस पर हमला करने से भी पीछे नहीं हटते। आतंकियों से निपटने के लिए पाकिस्तानी सेना और पुलिस भी समय-समय पर कार्रवाई करती रहती हैं। अक्सर ही पाकिस्तान में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी होती रहती हैं और बुधवार को भी ऐसा ही हुआ। बुधवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वज़ीरिस्तान जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दो मामले सामने आए।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसज़ पब्लिक रिलेशंस ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना ने ऑपरेशन उत्तरी वज़ीरिस्तान जिले में सैन्य ऑपरेशन चलाते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया। सेना और आतंकियों के बीच एक अन्य मुठभेड़ का मामला भी सामने आया जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से भीषण गोलीबारी हुई। इसमें 3 आतंकी मारे गए तो 1 सैनिक की भी मौत हो गई।
पाकिस्तानी सेना देश में आतंकवाद विरोधी अभियान चला रही है। पाकिस्तान में आतंकवाद काफी बढ़ गया है। ऐसे में सेना का लक्ष्य देश से आतंकवाद को खत्म करना है और इसी वजह से सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- वालिस और फ्यूचूना में आया 5.6 तीव्रता का भूकंप, कांप उठी धरती
Published on:
12 Dec 2024 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
