
coal mine (Representational Photo)
खदान किसी भी चीज़ की हो, उसमें काम करना जोखिमभरा होता है। कई खदानों में सुरक्षा के मानकों का ध्यान न देने से जोखिम और भी बढ़ जाता है। दुनियाभर में अक्सर ही खदानों में हादसों के मामले देखने को मिलते हैं। इसी तरह का एक हादसा अब अफगानिस्तान (Afghanistan) में सामने आया है। अफगानिस्तान के बगलान (Baghlan) प्रांत के करकर (Karkar) इलाके में मंगलवार को कोयले की एक खदान (Coal Mine) में अचानक से धमाका हो गया। धमाके के बाद कोयले की इस खदान में चीख़पुकार मच गई।
अफगानिस्तान के बगलान प्रांत के करकर इलाके में मंगलवार को कोयले की खदान में हुए धमाके की वजह से 6 मजदूरों ने अपनी जान गंवा दी। धमाके का असर इतना ज़्यादा था कि सभी 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में 18 मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने इस मामले की जांच शरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि खदान की तीसरी शाफ्ट में खराबी आने की वजह से यह धमाका हुआ होगा।
अफगानिस्तान में इस तरह के हादसे अक्सर ही होते हैं जब किसी खदान में धमाके या सुरंग के धंसने के मामले सामने आते हैं। इन हादसों में अक्सर ही मजदूरों की मौत हो जाती है।
Updated on:
23 Jul 2025 10:23 am
Published on:
23 Jul 2025 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
