
Coal mine explosion in Iran
ईरान (Iran) में शनिवार की रात को कोयले की एक खदान में हादसा हो गया। ईरान के दक्षिण खोरासान (South Khorasan) प्रांत के तबास काउंटी में स्थित कोयले की एक खदान में धमाका हो गया। यह धमाका उस समय हुआ जब खदान में कई मजदूर काम कर रहे थे। अचानक से धमाका होने से कोयले की खदान में अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार मीथेन गैस में अचानक वृद्धि होने की वजह से कोयले की खदान में धमाका हो गया, जो जानलेवा साबित हुआ।
अब तक 50 मजदूरों की मौत
ईरान के दक्षिण खोरासान प्रांत के तबास काउंटी में कोयले की खदान में धमाके से 50 लोगों की मौत हो गई है। पहले इस हादसे में 49 मजदूरों की मौत हो गई थी। उसके बाद बुधवार को एक घायल मजदूर की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 50 पहुंच गया।
घायलों का चल रहा है इलाज
कोयले की खदान में हुए इस धमाके में अन्य मजदूर घायल हो गए। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार एक मजदूर की हालत गंभीर है।
मामले की जांच शुरू
इस मामले की जांच शुरू हो गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि खदान में अचानक से मीथेन गैस में वृद्धि कैसे हो गई और उसे काबू में क्यों नहीं लाया जा सका।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से है ज़ेलेन्स्की को उम्मीद, भारत रुकवा सकता है युद्ध और करा सकता है शांति-स्थापना
Published on:
26 Sept 2024 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
