31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coldplay Concert में वायरल HR हेड ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह

Coldplay Concert Viral Video: कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट से वायरल हुए कपल सीईओ एंडी बायरन और HR हेड क्रिस्टिन कैबोट को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Jul 25, 2025

Coldplay Concert Viral Couple (Video Screenshot)

Coldplay Concert Viral Couple: मशहूर म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में एक वायरल वीडियो ने टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर (Astronomer) के सीईओ एंडी बायरन और HR हेड क्रिस्टिन कैबोट की जिंदगी में तूफान ला दिया। 18 जुलाई को मैसाचुसेट्स के जिलेट स्टेडियम में हुए कोल्डप्ले के 'म्यूजिक ऑफ द स्फियर्स वर्ल्ड टूर' के दौरान 'किस कैम' ने दोनों को अंतरंग पल में कैद कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला, जिसके बाद दोनों के अफेयर की अफवाहें उड़ने लगीं। इस घटना के बाद पहले सीईओ एंडी बायरन और अब HR हेड क्रिस्टिन कैबोट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

क्या है पूरा मामला?

कॉन्सर्ट के दौरान 'किस कैम' ने दर्शकों में मौजूद कपल्स पर फोकस किया और कैमरा अचानक एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट पर रुक गया। वीडियो में दोनों एक-दूसरे की बाहों में नजर आए, लेकिन जैसे ही उन्हें स्क्रीन पर खुद को देखा, दोनों ने शर्मिंदगी में कैमरे से बचने की कोशिश की। कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने मंच से मजाक में कहा, "उह-ओह, या तो इनका अफेयर है या ये बहुत शर्मीले हैं।" यह मजाक हकीकत बन गया, क्योंकि दोनों शादीशुदा हैं, लेकिन एक-दूसरे से नहीं। एंडी बायरन की शादी मेगन केरिगन बायरन से हुई है और उनके दो बच्चे हैं।

सोशल मीडिया पर बवाल

वीडियो के वायरल होने के बाद टिकटॉक, रेडिट और X जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इसे 'चीटिंग स्कैंडल' करार दिया गया। कुछ यूजर्स ने मेगन के प्रति सहानुभूति जताई, जबकि अन्य ने बायरन और कैबोट की सार्वजनिक स्थान पर ऐसी हरकत को मूर्खतापूर्ण बताया। एक यूजर ने लिखा, "अगर अफेयर है, तो कॉन्सर्ट जैसे पब्लिक इवेंट में क्यों जाना?" इस घटना ने कॉरपोरेट जगत में प्रोफेशनल बाउंड्रीज और पर्सनल लाइफ की बहस को फिर से हवा दे दी।

कंपनी का रुख और इस्तीफे

एस्ट्रोनॉमर ने इस मामले की जांच शुरू की और बयान जारी किया। पहले एंडी बायरन को छुट्टी पर भेजा गया और फिर उन्होंने सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया। अब क्रिस्टिन कैबोट ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने संक्षिप्त बयान में पुष्टि की, "क्रिस्टिन कैबोट अब हमारे साथ नहीं हैं, उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।" बायरन की जगह को-फाउंडर पीट डेजॉय को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है।

कॉरपोरेट कल्चर पर सवाल

यह घटना कॉरपोरेट जगत में कार्यस्थल पर रिश्तों और नैतिकता को लेकर सवाल उठा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि सीनियर लेवल पर अफेयर से पक्षपात, निर्णयों पर प्रभाव और कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है। इस मामले ने यह भी दिखाया कि सोशल मीडिया का 'मॉरल ट्रायल' आज कितना शक्तिशाली हो चुका है, जो कॉर्पोरेट लीडरशिप को भी हिला सकता है।