27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कबूलनामा: भारत बहुत बड़ी और पाकिस्तान एक कमजोर अर्थव्यवस्था, बोले पाक रक्षा मंत्री

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अमरीकी मैग्जीन न्यूजवीक के साथ एक इंटरव्यू ने कहा कि भारत 1.3 अरब से अधिक लोगों का एक बहुत बड़ा बाजार है। दुनिया में हर बड़ी अर्थव्यवस्था उन्हें भागीदार बनाना चाहती हैं। लेकिन पाकिस्तान बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
khwaja_asif.jpg

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अमरीकी मैग्जीन न्यूजवीक के साथ एक इंटरव्यू ने कहा कि भारत 1.3 अरब से अधिक लोगों का एक बहुत बड़ा बाजार है। दुनिया में हर बड़ी अर्थव्यवस्था उन्हें भागीदार बनाना चाहती हैं। लेकिन पाकिस्तान बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था नहीं है। यह एक कमजोर अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ऐसी स्थिति में नहीं धकेला जाना चाहिए जहां उन्हें कुछ बहुत कठिन विकल्प चुनने पड़ें। ख्वाजा ने कहा कि भारत और अमरीका के संबंधों से उन्हें कोई समस्या नहीं है, अगर ये संबंध पाकिस्तान की कीमत पर न हों। गौरतलब है कि पाकिस्तान की यह टिप्पणी पीएम नरेंद्र मोदी की 20 जून से शुरू हो रही आधिकारिक अमरीका यात्रा से पहले आई है।

भारत से चाहते हैं अच्छे संबंध
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पड़ोसियों और क्षेत्रीय साझेदारों के अच्छे संबंध चाहता है। उन्होंने कहा, 'हमारी चीन के साथ साझा सीमा है, हमारी अफगानिस्तान, ईरान, भारत के साथ साझा सीमा है। अगर इनसे हमारे संबंध अच्छे नहीं हैं तो, हम उनके साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाना चाहेंगे। हम शांति से जीना चाहते हैं। अगर शांति नहीं है तो हम कभी भी अपनी अर्थव्यवस्था को बेहतर नहीं बना सकते हैं।