21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सत्ता संघर्ष में अस्त हो रहा है शी जिनपिंग का सितारा! क्या खतरे में कुर्सी?

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कुर्सी खतरे में होने के अटकलें लगाईं जा रही हैं। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jul 08, 2025

Xi Jinping

Xi Jinping (Photo - ANI)

चीन (China) के 72 वर्षीय राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की ब्राज़ील (Brazil) में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मलेन (BRICS Summit) में शामिल नहीं होने को अब अनेक आंशकाओं और सवालों की नज़र से देखा जा रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से उनकी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से गैर-मौजूदगी का कारण अन्य कार्यक्रम में व्यस्तता बताया गया है। लेकिन चीन की मीडिया पर गौर करें तो जिनपिंग पिछले कुछ समय से सरकार नियंत्रित खबरों से भी नदारद दिखाई दे रहे हैं। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जुड़े, लेकिन जिनपिंग वर्चुअली भी इस सम्मेलन में शामिल नहीं हुए।

क्या चीन में हो सकता है सत्ता परिवर्तन?

ब्रिक्स के गठन के बाद से यह पहला मौका है कि जिनपिंग इसके सम्मेलन में शामिल नहीं हुए हैं। चीन की ओर से इस मुद्दे पर चुप्पी साधी रखी गई है, लेकिन चीन में संगठन और सेना के स्तर पर चल रही बदलाव की कवायद संकेत देती है कि चीन ने अब सत्ता परिवर्तन की ओर कदम बढ़ा दिया है।


सत्ता हस्तांतरण की अटकलें कब से हुई शुरू?

जिनपिंग के सत्ता हस्तांतरण के बारे में अटकलें तब शुरू हुई जब सरकारी समाचार एजेंसी ने हाल ही में बताया कि चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के शक्तिशाली 24 सदस्यीय राजनीतिक ब्यूरो ने 30 जून को अपनी बैठक में पार्टी के विभिन्न घटकों के काम को लेकर नए नियमों की समीक्षा की है।


जिनपिंग की ढीली हो रही सत्ता पर पकड़

जिनपिंग, 12 साल से ज़्यादा समय के अपने शासनकाल में पहली बार सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख संगठनों को अधिकार सौंप रहे हैं। इससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे व्यवस्थित सत्ता हस्तांतरण के लिए आधार तैयार कर रहे हैं या संभावित सेवानिवृत्ति की तैयारी के तहत अपनी भूमिका को कम कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें- म्यांमार में दो गुटों में जंग हुई गंभीर, 3,000 लोगों ने ली भारत में शरण