
Amir Khan Muttaqi (Photo - IANS)
अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी (Amir Khan Muttaqi) इसी महीने भारत (India) दौरे पर आने वाले हैं। मुत्तकी का यह दौरा 9-16 अक्टूबर तक होगा। तालिबान (Taliban) के अफगानिस्तान में शासन में आने के बाद से अफगान विदेश मंत्री का यह पहला विदेश दौरा होगा। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की तरफ से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद मुत्ताकी के दौरे की आधिकारिक घोषणा की गई।
मुत्तकी के दौरे से भारत और अफगानिस्तान के संबंधों में मज़बूती आएगी। इस दौरान वह भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. jaishankar) से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) की भी मुत्तकी से मुलाकात की संभावना है।
मुत्तकी के भारत दौरे के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। दोनों देशों के लिए यह कूटनीतिक रूप से एक बड़ी सफलता है। इन मुद्दों में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, व्यापार, क्षेत्रीय सुरक्षा, परिवहन बाधाओं को कम करना, चिकित्सा, यात्रियों, छात्रों और व्यवसायियों के लिए वीज़ा कोटा, अफगानिस्तान में बुनियादी ढांचे के विकास, पानी, बिजली की समस्याओं का निवारण शामिल हैं।
मुत्तकी के भारत दौरे से पाकिस्तान (Pakistan) को झटका लग सकता है। तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से ही अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबंधों में बिगाड़ हो गई। इसके बाद से ही पाकिस्तान में आतंकवाद भी बढ़ा है और साथ ही दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर टेंशन भी बढ़ी है। भारत और अफगानिस्तान में करीबी बढ़ने से पाकिस्तान में अस्थिरता और बढ़ सकती है।
Updated on:
11 Oct 2025 09:38 am
Published on:
03 Oct 2025 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
