
People wearing masks in Singapore
दुनिया के कुछ हिस्सों में फिर से कोरोना (Covid-19/Corona Virus) लौट रहा है। दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ देशों में कोरोना के मामले पिछले कुछ हफ्तों में तेज़ी से बढ़े हैं। कोरोना को लेकर इन देशों की सरकारें भी चिंतित हैं। दक्षिण पूर्व एशिया के ही एक देश सिंगापुर (Singapore) में कोरोना फिर से अपने पैर पसार रहा है। सिंगापुर का स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ही देश में कोरोना की नई लहर आने की आशंका जता चुका है। अब पिछले हफ्ते देश में आए कोरोना के नए मामलों ने देश में चिंता बढ़ा दी है।
एक हफ्ते में आए 56 हज़ार नए मामले
सिंगापुर में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़े हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक हफ्ते में देश में कोरोना के मामलों में करीब 75% इजाफा हुआ है। सिंगापुर में 3 से 9 दिसंबर तक कोरोना के 56 हज़ार (56,043) नए मामले आए हैं। इस वजह से देश में चिंता बढ़ गई है। उससे पिछले हफ्ते सिंगापुर में कोरोना के 32 हज़ार (32,035) मामले आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के अपडेट जारी करने का लिया फैसला
सिंगापुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हर दिन कोरोना के अपडेट जारी करने का फैसला लिया है।
नए वैरिएंट का असर
सिंगापुर में कोरोना के नए मामलों की वजह इसका नया JN.1 वैरिएंट है। हालांकि इसे बहुत ज़्यादा खतरनाक नहीं बताया जा रहा है, फिर भी इससे बढ़ रहे मामलों को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
मास्क पहनने की सलाह
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी है। साथ ही ज़रूरत न होने पर घर से न निकलने और कोरोना के लक्षण महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की भी सलाह दी है।
कोरोना को लेकर सरकार हुई अलर्ट
सिंगापुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार भी अलर्ट हो गई है। अस्पतालों में कोरोना के मरीज़ों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है और साथ ही दूसरी ज़रूरी बातों का भी ध्यान रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- क्या व्लादिमीर पुतिन का है कोई बॉडी डबल? रुसी राष्ट्रपति ने किया सीक्रेट का खुलासा
Published on:
16 Dec 2023 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
