24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में कहर बनकर गिरी बारिश, 24 लोगों की मौत

Deadly Rains In Pakistan: पाकिस्तान में बारिश लोगों पर कहर बनकर गिरी है। बारिश की वजह से एक दिन में ही 24 लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Torrential rains in Pakistan

Torrential rains in Pakistan

मानसून (Monsoon) की वजह से पाकिस्तान (Pakistan) में कई जगहों पर बुरा हाल है। पाकिस्तान में कई जगहों पर मानसून की वजह से मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने लोगों को परेशान कर रखा है। चक्रवात असना (Asna) भी जल्द ही पाकिस्तान में दस्तक दे सकता है। असना पाकिस्तान के कई शहरों से कुछ ही दूरी पर है। हालांकि देश के मौसम विभाग के अनुसार असना से पाकिस्तान के तटीय क्षेत्रों को कोई सीधा खतरा नहीं है, लेकिन इस वजह से आज सिंध और बलूचिस्तान के कई शहरों में तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। लेकिन शुक्रवार को पाकिस्तान में कई जगहों पर मानसून बारिश हुई, जिससे जान-माल का नुकसान हुआ।

24 लोगों की मौत

पाकिस्तान में शुक्रवार को हुई मूसलाधार मानसूनी बारिश लोगों पर कहर बनकर गिरी। इस वजह से 24 लोगों की मौत हो गई। कई लोग इस वजह से घायल भी हो गए।

जान के साथ माल का भी नुकसान

पाकिस्तान में शुक्रवार को हुई मूसलाधार मानसूनी बारिश की वजह से सिर्फ जान का ही नहीं, माल का भी नुकसान हुआ। बारिश इतनी तेज़ थी, कि कई घरों की छत ढह गई, कच्चे घर तबाह हो गए, सीवर टूट गए, बांध टूट गए, सड़कों में गड्ढे हो गए और लोगों का काफी सामान भी खराब हो गया।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी अगले हफ्ते करेंगे ब्रुनेई और सिंगापुर का दौरा