scriptDeath Of Mahsa Amini In Iran: Anger erupted over the death of Mahsa | Death Of Mahsa Amini In Iran: ईरान में महसा आमिनी की मौत पर फूटा गुस्सा, फूंके कई पुलिस थाने, नौ की मौत | Patrika News

Death Of Mahsa Amini In Iran: ईरान में महसा आमिनी की मौत पर फूटा गुस्सा, फूंके कई पुलिस थाने, नौ की मौत

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2022 05:41:18 pm

Submitted by:

Swatantra Jain

तेहरान और कई अन्य ईरानी शहरों में इस्लामिक रिपब्लिक पुलिस (मोरैलिटी पुलिस) द्वारा हिरासत में ली गई एक महिला की मौत के बाद हालात बिगड़ गए हैं। छठे दिन प्रदर्शनकारियों ने शहर के कई इलाकों में पुलिस स्टेशनों और वाहनों में आग लगा दी। द एसोसिएटेड प्रेस द्वारा गुरुवार को एक जारी एक संख्या के अनुसार, पुलिस हिरासत में एक 22 वर्षीय महिला की मौत से नाराज़ ईरानी सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में अब तक कम से कम नौ या अधिकतम 10 लोगों की मौत हो गई है।

mahsa_amini.jpg
तेहरान और कई अन्य ईरानी शहरों में इस्लामिक रिपब्लिक पुलिस (मोरैलिटी पुलिस) द्वारा हिरासत में ली गई एक महिला की मौत के बाद हालात बिगड़ गए हैं। जानकारी के मुताबिक महिला की मौत के छठे दिन प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और शहर के कई इलाकों में गुरुवार को पुलिस स्टेशनों और वाहनों में आग लगा दी। द एसोसिएटेड प्रेस द्वारा गुरुवार को एक टैली के अनुसार, पुलिस हिरासत में एक 22 वर्षीय महिला की मौत से नाराज़ ईरानी सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.