Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप और मस्क को जान से मारने की धमकी, कौन है 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनामी यमन का अलकायदा चीफ अवलाकी

अल-अवलाकी ने कहा कि गाजा में हमारे लोगों के साथ जो कुछ हुआ है और हो रहा है। उसकी कोई सीमा रेखा नहीं है। अवलाकी यमन अलकायदा का साल 2024 में चीफ बना। नेता खालिद अल-बतरफी की मौत के बाद उसकी जगह ली।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jun 08, 2025

Trump Vs Musk

अलकायदा की यमन शाखा का प्रमुख साद बिन अतेफ अल-अवलाकी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी बिजनेस मैन एलन मस्क को जान से मारने की धमकी दी है। अवलाकी के वीडियो में ट्रम्प और मस्क के साथ-साथ अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ की तस्वीरें दिखाई गईं हैं। साथ ही, अवलाकी ने अपने वीडियो में मिस्र, जॉर्डन और खाड़ी अरब देशों के नेताओं की हत्या की बात कही है।

गाजा में जो कुछ हो रहा, उसकी कोई सीमा नहीं

अल-अवलाकी ने कहा कि गाजा में हमारे लोगों के साथ जो कुछ हुआ है और हो रहा है। उसकी कोई सीमा रेखा नहीं है। अवलाकी यमन अलकायदा का साल 2024 में चीफ बना। AQAP (al-Qaeda in the Arabian Peninsula) नेता खालिद अल-बतरफी की मौत के बाद उसकी जगह ली। अवलाकी के सिर पर 6 मिलियन यूएस डॉलर का इनाम है। अमेरिकी सरकार ने कहा कि अवलाकी ने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों पर हमले की बात कही है।

हूथियों के प्रमुत्व को चुनौती देने की कोशिश

विशेषज्ञों का कहना है कि यमन अलकायदा प्रमुख अवलाकी इजरायल और पश्चिमी देशों के खिलाफ वीडियो संदेश जारी कर मुस्लिम वर्ल्ड में अपनी स्थिति दर्ज कराना चाहता है। हाल के समय में ईरान समर्थित यमन के विद्रोही गुट हूथियों ने अमेरिकी-इजरायल गठजोड़ पर हमला किया। इससे उन्हें मुस्लिम वर्ल्ड में लोकप्रियता मिली। इसलिए अवलाकी गाजा की स्थिति के बारे में समान रूप से खुद को चिंतित बताकर हूथियों के प्रभुत्व को चुनौती देना चाहता है।

संगठन के पास 4 हजार लडा़के

संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों का मनाना है कि अलकायदा की यमन शाखा के पास 3,000 से 4,000 सक्रिय लड़ाकों की संख्या है। हजारों की तादद में उसके पास अन्य निष्क्रिय लड़ाके भी हैं। यह संगठन बैंकों और मनी एक्सचेंज की दुकानों को लूटने के साथ-साथ हथियारों की तस्करी, नकली मुद्राओं और फिरौती अभियान चलाकर पैसे जुटाता है। इनके संबंध यमन में मौजूद विद्रोही गुट हूथियों के साथ भी हैं, लेकिन हूथियों ने इससे इनकार किया है। अलकायदा की यमन शाखा के लड़ाके यमन में मौजूद साउदी अरब समर्थित सेना पर हमले करते रही है।

अब तक 57 हजार से अधिक मौतें

साल 2023 से 20 मई 2025 तक गाजा में करीब 57 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें अधिकांश महिलाएं व बच्चे शामिल हैं, जबकि 2023 से अब तक 1726 इजरायली नागरिक मारे गए हैं। इजरायली सेना लगातार गाजा में सैन्य कार्रवाई कर रही है। 5,00,000 लोग गंभीर खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं।