
Double bomb blasts at rally in DR Congo
अफ्रीकी देश कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (Democratic Republic Of Congo / DR Congo) में गुरुवार एक राजनीतिक रैली के दौरान लगातार दो बम धमाके हो गए। देश के विद्रोही संगठन मार्च 23 मूवमेंट (March 23 Movement - M23) के समर्थन में कांगो के साउथ किवु (South Kivu) प्रांत के बुकावु (Bukavu) शहर में आयोजित इस राजनीतिक रैली के दौरान एक के बाद एक, लगातार दो बम धमाके हुए, जिसकी वजह से हाहाकार मच गया। पहले इन दो बम धमाकों में 11 लोगों के मारे जाने और 65 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन अब मरने वालों के आंकड़े में इजाफा हो गया है।
M23 के समर्थन में कांगो के साउथ किवु प्रांत के बुकावु शहर में आयोजित राजनीतिक रैली में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 16 हो गया है। इस बारे में देश की सरकार के प्रवक्ता पैट्रिक मुयाया (Patrick Muyaya) ने जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- स्कूल में जिसके साथ पढ़ता था शख्स उसकी ही माँ से कर ली शादी, बना अपनी ही क्लासमेट का ‘पिता’
M23 के समर्थन में आयोजित रैली में भारी भीड़ जुटी थी। ऐसे में अचानक हुए बैक-टू-बैक बम धमाकों की वजह से अफरातफरी मच गई। लोगों में अपनी जान बचाने के लिए भगदड़ मच गई। लोगों को इस बात का भी डर था कि कहीं और धमाके न हो जाए।
इन धमाकों के लिए M23 ने देश की सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है। हालांकि सरकार ने साफ कर दिया है कि यह एक आतंकी हमला था, जिसमें सरकार का हाथ नहीं है। धमाकों के बाद दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार किआ जा चुका है और उनसे पूछताछ जारी है। हालांकि अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है कि इन बम धमाकों को किसने अंजाम दिया है। लोकल पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह आरोपियों को पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
Updated on:
01 Mar 2025 12:21 pm
Published on:
01 Mar 2025 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
