2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिली के जंगलों में भीषण आग का कहर जारी, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 123

Chile Forest Fire: चिली के जंगलों में लगी भीषण आग का कहर अभी भी जारी है। साथ ही इससे मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।

2 min read
Google source verification
forest_fire_in_chile_.jpg

Forest fire in Chile

चिली (Chile) के जंगलों में लगी भीषण आग का कहर अभी भी जारी है। चिली के जंगलों में लगी आग देश और साउथ अमेरिका (South America) के इतिहास की सबसे भीषण आग है। यह आग वालपाराईसो (Valparaíso) शहर के ट्रोन्कल सुर (Troncal Sur) में और विना डेल मार (Vina del Mar) शहर के जंगलों में शुक्रवार से ही लगनी शुरू हो गई थी और फैलकर स्ट्रेला (Estrella) और नविदाद (Navidad) के जंगलों तक पहुंच गई है। इतना ही नहीं, आग अब फैलकर ज़्यादा आबादी वाले इलाकों में भी पहुंच गई है। इस वजह से जान-माल का नुकसान बढ़ता ही जा रहा है।


मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 123

चिली में जंगलों में लगी आग से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 123 पहुंच गया है। अधिकारियों ने पहले ही इस बात की आशंका जाता दी थी कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है और अभी भी इसके बढ़ने की आशंका है।


कई लोग घायल

चिली के जंगलों में लगी आग की वजह से कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

लापता लोगों की तलाश जारी

चिली के जंगलों में लगी आग की वजह से कई लोग लापता भी हो गए हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है।

हज़ार से ज़्यादा घर हुए खाक

चिली में जंगलों में लगी आग से हज़ारों घर खाक हो गए हैं। बड़ी संख्या में लोगों को जान बचाने के लिए अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।

आपातकाल हुआ घोषित

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक (Gabriel Boric) ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आपातकाल घोषित कर दिया है। साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि इस स्थिति से निपटने के लिए जो भी ज़रूरी होगा वो किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें- चीन में नए साल के 'विधवा वर्ष' होने से चिंता में आई सरकार