
Nepali people (Photo - ANI)
घटती जनसंख्या और जन्मदर में गिरावट दुनिया के कई देशों के लिए परेशानी की वजह बनी हुई हैं। कई देशों में लोग बच्चे पैदा करने से कतरा रहे हैं, जिसकी वजह से जनसंख्या घटती ही जा रही है। कई देशों की सरकारें इस परेशानी से निपटने के लिए अलग-अलग उपाय भी कर रही हैं। भारत (India), जो जनसंख्या के मामले में सबसे आगे है, के पड़ोसी देश में भी घटती जनसंख्या चिंता की वजह बन गई है।
नेपाल (Nepal) में जनसंख्या साल-दर-साल घट रही है जो चिंता की वजह बन गई है। इस वजह से सरकार भी काफी परेशान है, क्योंकि जन्मदर में गिरावट के कारण देश में बुज़ुर्गों की संख्या के अनुपात में युवाओं की संख्या का अनुपात गिरता जा रहा है।
नेपाल में घटती जनसंख्या के कारण वहाँ के पीएम केपी शर्मा ओली ने अब 3 बच्चे पैदा की नीति औपचारिक रूप से जारी कर दी। 2025 में नेपाल में जनसंख्या वृद्धि दर रीप्लेसमेंट लेवल से 1.8% नीचे दर्ज की गई थी। ऐसे में नेपाल अब जनसंख्या नियंत्रण से हटकर जनसंख्या प्रोत्साहक नीतियाँ अपनाने की दिशा में बढ़ रहा है।
नेपाल के पीएम ओली ने कहा है कि अब शादी की न्यूनतम उम्र 20 साल कर दी गई है। ऐसे में उन्होंने युवाओं को 20 की उम्र में शादी और 30 साल तक 3 बच्चे पैदा करने की सलाह दी यही। ओली का मानना है कि नेपाल के युवा ही देश को आगे बढ़ा सकते है। आने वाले समय में नेपाल में जनसंख्या प्रोत्साहक कानून भी बनाया जा सकता है, जिससे घटती जनसंख्या की परेशानी दूर हो सके।
Updated on:
14 Jul 2025 02:15 pm
Published on:
14 Jul 2025 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
