27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के इस पड़ोसी देश में घटती जनसंख्या बनी चिंता की वजह, अब 3 बच्चे पैदा करने पर रहेगा जोर

भारत के पड़ोसी देश में घटती जनसंख्या चिंता की वजह बन गई है। ऐसे में इसके समाधान के लिए एक नया उपाय निकाला गया है। क्या है पूरा मामला? आइए नज़र डालते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jul 14, 2025

Nepali people

Nepali people (Photo - ANI)

घटती जनसंख्या और जन्मदर में गिरावट दुनिया के कई देशों के लिए परेशानी की वजह बनी हुई हैं। कई देशों में लोग बच्चे पैदा करने से कतरा रहे हैं, जिसकी वजह से जनसंख्या घटती ही जा रही है। कई देशों की सरकारें इस परेशानी से निपटने के लिए अलग-अलग उपाय भी कर रही हैं। भारत (India), जो जनसंख्या के मामले में सबसे आगे है, के पड़ोसी देश में भी घटती जनसंख्या चिंता की वजह बन गई है।

नेपाल में घट रही जनसंख्या

नेपाल (Nepal) में जनसंख्या साल-दर-साल घट रही है जो चिंता की वजह बन गई है। इस वजह से सरकार भी काफी परेशान है, क्योंकि जन्मदर में गिरावट के कारण देश में बुज़ुर्गों की संख्या के अनुपात में युवाओं की संख्या का अनुपात गिरता जा रहा है।


अब 3 बच्चे पैदा करने पर रहेगा जोर

नेपाल में घटती जनसंख्या के कारण वहाँ के पीएम केपी शर्मा ओली ने अब 3 बच्चे पैदा की नीति औपचारिक रूप से जारी कर दी। 2025 में नेपाल में जनसंख्या वृद्धि दर रीप्लेसमेंट लेवल से 1.8% नीचे दर्ज की गई थी। ऐसे में नेपाल अब जनसंख्या नियंत्रण से हटकर जनसंख्या प्रोत्साहक नीतियाँ अपनाने की दिशा में बढ़ रहा है।


30 की उम्र तक कर 3 बच्चे पैदा करने की सलाह

नेपाल के पीएम ओली ने कहा है कि अब शादी की न्यूनतम उम्र 20 साल कर दी गई है। ऐसे में उन्होंने युवाओं को 20 की उम्र में शादी और 30 साल तक 3 बच्चे पैदा करने की सलाह दी यही। ओली का मानना है कि नेपाल के युवा ही देश को आगे बढ़ा सकते है। आने वाले समय में नेपाल में जनसंख्या प्रोत्साहक कानून भी बनाया जा सकता है, जिससे घटती जनसंख्या की परेशानी दूर हो सके।