27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइक्लोन विंसटन से फिजी में तबाही

भरुच. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के पास समुद्र के मध्य स्थित आईलैंड देश फिजी में साइक्लोन विंसटन ने भारी तबाही मचाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

हरदोई

image

Ambuj Shukla

Feb 22, 2016

साइक्लोन विंसटन से फिजी में तबाही

भरुच. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के पास समुद्र के मध्य स्थित आईलैंड देश फिजी में साइक्लोन विंसटन ने भारी तबाही मचाई है। फिजी में शनिवार शाम बरपा कहर रविवार को भी जारी रहा। भारतीय समयानुसार रविवार शाम पांच बजे तूफान का असर कमजोर हुआ। फिजी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहां बड़ी संख्या में भरुच और नवसारी सहित दक्षिण गुजरात के लोग रहते हैं।

साइक्लोन विंसटन की गति 325 किलोमीटर प्रति घंटा थी, वहीं समुद्र में 40 फीट ऊंची लहरें उठीं। फिजी की राजधानी सुवा सहित पास के शहर नाडी में बड़ी संख्या में गुजराती परिवार रहते हैं। साइक्लोन के कारण फिजी में लोगों को बिजली और पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

दूरसंचार सेवा पूरी तरह ठप होने से लोग अपने परिचितों और परिजनों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। भरुच से फिजी गए लोगों के परिजनों में चिंता व्याप्त है। भरुच के जाडेश्वर निवासी अश्विन कापडिया ने बताया कि उनका साला विजय सोलंकी फिजी की राजधानी सुवा में रहता है।

साइक्लोन की वजह से वहां सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार रात उससे संपर्क हो सका था। फिजी सरकार ने देश में आपातकाल घोषित किया है। राजधानी सुवा के साथ लाकोटा, नाडी, काबरा, ओवालू आदि शहरों में साइक्लोन ने कयामत बरपाई है।

लोगों को खाना-पीना भी नसीब नहीं हो रहा है। विमान सहित परिवहन सेवाएं बाधित हैं। फिजी की नागरिक शर्मिला प्रसाद ने रविवार को बताया कि साइक्लोन ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।

तूफानी दरिया को देखकर कयामत का अहसास हो रहा था। उल्लेखनीय है कि फिजी की जनसंख्या नौ लाख में से साढ़े चार लाख हिन्दुस्तानी हैं।