8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नॅार्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में भड़की भीषण आग, 51 लोगों की जलने से दर्दनाक मौत, 100 ज़ख़्मी

North Macedonia nightclub fire: उत्तरी मैसेडोनिया के एक नाइट क्लब में लगी आग से कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Mar 16, 2025

North Macedonia Night Club Fire

North Macedonia Night Club Fire

North Macedonia nightclub fire: उत्तरी मैसेडोनिया (North Macedonia) के पूर्वी शहर कोकानी में एक पल्स नाइट क्लब में भीषण आग (Nightclub Fire) लग गई। इस घटना में कम से कम 51 लोगों की जल कर मौत (51 Dead) हो गई। जबकि 100 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि संगीत समारोह में करीब 1500 लोग शामिल हुए थे ,शुरुआती आग लगने के बाद कार्यक्रम स्थल कई घंटों तक जलता रहा। देश के आंतरिक मंत्री ने कहा कि "करीब 1,500 लोग" एक संगीत कार्यक्रम में थे, जब क्लब जाने वाले युवा लोगों ने विस्फोटक (Explosion ) आतिशबाज़ी का इस्तेमाल किया, तो छत में आग लग गई।

सुबह करीब 2.30 बजे पॉप समूह के संगीत कार्यक्रम के दौरान आग लगी

आंतरिक मंत्री पंचे तोशकोवस्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस जानकारी देते हुए कहा, ”आग सुबह करीब 2.30 बजे एक स्थानीय पॉप समूह के संगीत कार्यक्रम के दौरान लगी। क्लब में जाने वाले युवाओं ने आतिशबाजी की जिससे छत में आग लग गई।” घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नाइट क्लब भीषण आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाई दे रहा है और अफता-तफरी दिख रही है। लोग घुएं के बीच में भाग रहे हैं जबकि संगीतकार लोगों से जल्द से जल्द बाहर निकलने का आग्रह कर रहे हैं। तोशकोवस्की ने कहा कि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, लेकिन उस व्यक्ति की संलिप्तता के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं दी है।

प्रधानमंत्री ने घटना पर जाहिर किया दुख

उत्तर मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री ह्रिस्टिजान मिकोस्की ने आग की इस घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”मैसेडोनिया के लिए यह एक कठिन और बहुत दुखद दिन है। इतने सारे युवा लोगों की जान जाना एक अपूरणीय क्षति है। हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं।”

ये भी पढ़ें:अब पाकिस्तानी सेना की बस पर बलूचों ने किया आत्मघाती हमला, 90 सैनिकों की मौत होने का दावा

अमेरिका में शक्तिशाली तूफ़ान टॉर्नेडो से भारी तबाही, लगानी पड़ी इमरजेंसी, 32 की मौत